IPL 2018 : एमएस धोनी की पारी पर कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया ये बड़ा खुलासा

एमएस धोनी | IANS

बैंगलोर के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 24वें मॅच में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक बहुत ही रोचक मुकाबला देखने को मिला, जब चेन्नई ने हारती हुई बाजी को अपने कप्तान एमएस धोनी के दम पर जीत लिया |

इस मुकाबले में सीएसके ने मेजबान टीम को पांच विकेट से मात दी थी | 206 रनो के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने धोनी के छक्‍के की मदद से पूरा कर लिया था | इस मुकाबले में धोनी ने 7 छक्‍के और 1 चौके की मदद से 34 गेंदों पर 70* रनों की तूफानी पारी खेली | वहीं इस मुकाबले में उनका साथ सलामी बल्‍लेबाज अंबाती रायडू ने 53 गेंदों पर 82 रनो की शानदार पारी खेलते हुए दिया |  

बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में धोनी ने जिस तरह से बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई हैं, उसने सभी को पुराने माही की याद दिला दी | क्रिकेट ही दुनिया में सबसे बेहतरीन फिनिशर के नाम से मशहूर धोनी ने एक बार फिर अपनी इसी भूमिका को निभाते हुए टीम को सकंट भरी परिस्थितियों से बाहर निकाला है | जिस किसी ने भी धोनी की ये पारी देखी, हर कोई कोई उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहा है | 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 36 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज की पारी की सराहना करते हुए सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा है कि, "ये धोनी की खास पारी थी | जब खिलाड़ियों को पहली बार इस टीम में इसका अनुभव होता है, तो यह उनके लिए आश्चर्यजनक है | जिस तरह से धोनी ने उस दिन खेल की समाप्ति की, हमारी टीम में ऐसे खिलाडी है, जो निश्चित रूप से उनका ये कारनामा देखकर पूरी तरह से हैरान थे |"  

न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाडी ने आगे कहा कि, "गेंदों को व्यापक रूप से मारने की धोनी की काबिलियत और क्रीज पर उनका प्रजेन्स ऑफ माइंड कमाल का होता है |"
 

 
 

By Pooja Soni - 28 Apr, 2018

    Share Via