सलामी बल्लेबाज तमीम इक़बाल ने बांग्लादेशी महिला क्रिकेट की कप्तान के मुश्किल समय में की उनकी मदद

तमीम इक़बाल

गुरुवार (26 अप्रैल) को तमीम इकबाल ने एक बहुत ही महान कार्य करते हुए, बांग्लादेशी महिला क्रिकेट की कप्तान रुमाना अहमद को अपना बल्ला उपहार में दिया,  जो कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे से पहले काफी परेशान थी |

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार श्रृंखला से ठीक पहले, रुमाना उस समय संकट में पड़ गई, जब शिविर से पहले उन्होंने अपने दोनों बल्ले गंवा दिए थे | और तो और बांग्लादेश में उच्च गुणवत्ता वाले बल्ले इतनी जल्दी आसानी से उपलब्ध भी  नहीं होते हैं और जो लोग उन्हें बेचते हैं, वे भी उन्हें कुछ ज्यादा ही मंहगे दामों में बेचते हैं, जिससे खिलाड़ियों को उसे खरीद पाना मुश्किल हो जाता हैं |

रुमाना ने इसके बाद तमीम से संपर्क करना सही समझा, जो कि अपनी उदारता के लिए जाने जाते हैं और बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज भी हैं | रुमाना के इस मुश्किल समय में, तमीम ने बीसीबी परिसर में आकर उन्हें अपना बल्ला उपहार में दिया |
 
जिसके बाद रुमाना ने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया हैं कि, "बात यह थी कि शिविर शुरू होने से एक दिन पहले, मेरे दो बल्ले चोरी हो गए थे | दरअसल, वे चुराए गए थे, जिसकी वजह से मुझे कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था | तब मैंने तमीम भाई के साथ अपनी इस समस्या को शेयर किया और उन्होंने मुझे अपने बल्लो में से एक उपहार में दे दिया | मुझे खुशी है कि हमारे भाई हमारी मदद कर रहे हैं | मुझे नहीं पता कि ये बल्ला क्या करेगा, लेकिन मैं अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करना चाहती हूँ |"

वही तमीम ने बताया हैं कि उन्होंने ये बल्ला विंडीज़ के खिलाफ श्रृंखला के लिए रखा था, लेकिन जब उन्हें रुमाना की समस्या के बारे में पता चला, तो उन्हें लगा कि उसे इस समस्या से बाहर निकालना ज्यादा जरूरी था |

उन्होंने बताया कि, "मैंने लम्बे समय से इस बल्ले को वेस्टइंडीज में खेलने के लिए रखा था | टेस्ट मैच जमैका और एंटीगुआ में खेला जाएगा, इसलिए मैंने इस बल्ले का चयन किया था, क्योकि इस बल्ले वजन थोड़ा कम है | बल्ला थोड़ा सा हल्का है, लेकिन इसमें स्ट्रोक थे और रुमाना की समस्या जानने के बाद, मुझे लगा कि, मुझसे ज्यादा उसे इसकी ज्यादा जरुरत हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 27 Apr, 2018

    Share Via