IPL 2018: अंकित राजपूत पांच विकेट लेने वाले पहले अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज़ बने

अंकित राजपूत | IANS

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भले ही किंग्स इलेवन पंजाब को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन उसके एक खिलाड़ी ने आईपीएल के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है| अंकित राजपूत ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से हैदराबाद के 5 खिलाड़ियों का शिकार किया और ऐसा करने वाले वह पहले अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज़ बन गए है| 

पंजाब की टीम को जरुर हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस युवा गेंदबाज़ ने सबका दिल जीत लिया| यहाँ तक कि सनराइजर्स को मिली जीत के बाद भी अंकित राजपूत की शानदार गेंदबाजी को देखते हुए ‘मैंन ऑफ़ द मैच’ का खिताब दिया गया| हारने वाली टीम से अंकित चौदहवे ऐसे खिलाड़ी बने है जों हारने वाली टीम से मैंन ऑफ़ द मैच बने है|

कानपूर के इस तेज़ गेंदबाज़ ने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट हासिल कर पंजाब के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित कर दिया| अंकित ने पहले स्पेल में तीन और दूसरें स्पेल में 2 विकेट चटका कर हैदराबाद की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी थी| 

अंकित राजपूत कानपुर के रहने वाले है| अंकित राजपूत को आईपीएल में पहली बार 2013 में चेन्नई की तरफ से खेलने का मौला मिला| जिसमे उन्होंने दो मैचों में एक विकेट हासिल किया था| 2016 में उन्होंने 4 मैचों में 3 विकेट और 2017 में उन्होंने 5 मैचों में 4 विकेट हासिल किये थे|

 
 

By Akshit vedyan - 27 Apr, 2018

    Share Via