IPL 2018: DD v KKR- नए कप्तान के साथ किस्मत बदलने उतरेगी आज दिल्ली

Photo Credit | IANS

आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स को खेले गए अपने अब तक के 6 मैचों में से पांच में हार का सामना करना पड़ा है| टीम की हार से तंग आकर गौतम गंभीर ने टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और अब उनकी जगह श्रेयस अय्यर टीम की कमान संभालेंगे| आज दिल्ली की टीम को कोलकाता के खिलाफ नए कप्तान के साथ अपने भाग्य बदलने की उम्मीद है|

अभी तक दिल्ली को एक मात्र जीत मुंबई के खिलाफ मिली है| श्रेयस अय्यर के पास के अनुभव की कमी है, लेकिन वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में जगह बना चुकें है| श्रेयस के पास अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव थोडा कम है| इसलिए कप्तानी उनके लिए एक बड़ा चैलेंज होगा|

 दिल्ली की बल्लेबाज़ी की अगर बात करे तो उनके स्टार बल्लेबाज़ गौतम गंभीर 6 मैचों में 17 की औसत से मात्र 85 रन ही बना पाए है और उनकी खराब फॉर्म दिल्ली के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है| रिषभ पंत और अय्यर ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है| लेकिन दिल्ली के और बल्लेबाजों जैसन रे, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मोरिस ने निराश किया है|

केकेआर के बल्लेबाजों के सामने दिल्ली को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी| दूसरी ओर केकेआर की स्पिन तिकड़ी वेस्टइंडीज के सुनील नारायण, कुलदीप यादव और पीयूष चावला ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है| तेज गेंदबाजों में आस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन प्रभावी रहे हैं हालांकि दूसरे छोर से उन्हें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका|

बल्लेबाजों में कप्तान दिनेश कार्तिक ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए छह मैचों में 194 रन बनाये जबकि क्रिस लिन 181 रन बना चुके हैं। शाहरूख खान की टीम को पिछले मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर पंजाब ने हराया हालांकि इससे पहले उसने लगातार दो मैच जीते हैं। छह मैचों में छह अंक लेकर केकेआर अभी अंकतालिका में चौथे स्थान पर है और कल जीत के साथ शीर्ष तीन में पहुंचना चाहेगी। 

टीमें:

दिल्ली :  पृथ्वी शॉ, गौतम गंभीर, श्रेयस अय्यर (c), ग्लेंन मैक्सवेल, ऋषभ पंत (wk), राहुल तेवतिया, डेनियल क्रिस्चियन , अमित  मिश्रा /शाबाज़  नदीम, लिआम प्लंकेट, अवेश खान, ट्रेंट  बोल्ट |

कोलकाता : क्रिस लिन, सुनील नारायण, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (c), शुबमन  गिल, आंद्रे रसेल, टॉम करेन, पीयूष  चावला, शिवम मावी, कुलदीप यादव |

 
 

By Akshit vedyan - 27 Apr, 2018

    Share Via