IPL 2018: KXIP v SRH- गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर जीता हैदराबाद

Photo Credit| IANS

आईपीएल के 11 वें संस्करण में अपने तेज़ गेंदबाजों केशानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को 13 रनों से शिकस्त दी| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने 132 रन बनाये जिसका पीछा करते हुए पंजाब 119 रनों पर ही आल आउट हो गयी है| 

पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब के अंकित राजपूत (5/14) की घातक गेंदबाजी की बदौलत सनराइजर्स को 6 पर 132 रनों पर रोक दिया| लेकिन राशिद की अगुआई वाले गेंदबाजी आक्रमण के सामने पंजाब के बल्लेबाज़ अपना कमाल नहीं दिखा पाए| राशिद ने चार ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किये| 

हालांकि पंजाब को क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर अच्छी शुरूआत की। इस जोड़ी के टूटने के साथ ही पंजाब की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

राशिद ने आठवें ओवर में राहुल को पवेलियन भेज कर पंजाब को पहला झटका दिया।

इसके बाद बासिल थम्पी ने नौवें ओवर में गेल को आउट करके पंजाब को करारे झटके दिए। गेल ने 22 गेंद में 22 और राहुल ने 26 गेंद में 32 रन बनाए। जबकि मयंक अग्रवाल ने 12 और करूण नायर ने 13 रन का योगदान दिया। 

इससे पहले पंजाब के लिए अंकित राजपूत ने 14 रन देकर पांच विकेट झटककर हैदराबाद को सस्ते में समेट दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मनीष पांडे ने 51 गेंदों में 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं शाकिब अल हसन ने 28 और युसूफ पठान ने नाबाद 21 रन बनाए।

पाण्डेय और शाकिब ने चौथे विकेट के लिए 53 गेंदों में 52 रन की साझेदारी की। इस जीत के साथ ही हैदराबाद सात मैचों में पांचवीं जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। जबकि पंजाब तीसरे स्थान पर खिसक गई।

सनराइजर्स हैदराबाद 132/6 (पाण्डेय 54, शाकिब28, राजपूत 5-14) ने किंग्स इलेवन पंजाब 119 ( राहुल 32, राशिद 3-19, शाकिब 2-18) ने पंजाब को 13 रन से हराया|

 
 

By Akshit vedyan - 27 Apr, 2018

    Share Via