IPL 2018 : संजय मांजरेकर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की असफलता के कारण का किया खुलासा

गौतम गंभीर | IANS

इंडियन प्रीमियर लीग के इस संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स की बल्लेबाजी इकाई के असफल होने के बाद गौतम गंभीर को अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी, लेकिन भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि इस मामले में कप्तानी कोई मुद्दा था ही नहीं | 

अभी तक दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल का एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया हैं और आईपीएल के इस सीजन में भी टीम ने अभी तक 6 मुकाबलों में से पांच मैच गंवाने के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे है | उन्होंने सिर्फ एक जीत हासिल की थी, वो भी गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ |

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार संजय मांजरेकर ने कहा हैं कि, ‘‘मुझे नहीं लगता कि दिल्ली की असफलता का कारण गंभीर की कप्तानी थी, सिर्फ बल्लेबाज रन नहीं जुटा रहे हैं, जैसे ग्लेन मैक्सवेल का रन नहीं बनाना उन्हें सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है, इसलिए गंभीर को रन बनाने पड़ रहे, क्योंकि अन्य खिलाड़ी भी इसमें असफल हो रहे हैं | गंभीर को उनकी बल्लेबाजी के लिए नहीं, बल्कि कप्तानी के लिये चुना गया था, पर क्योंकि बल्लेबाजी इकाई सफल नहीं हो पा रही हैं, तो ऐसे में गंभीर बल्लेबाज के रूप में निशाने पर आ गये हैं |"

पूर्व खिलाडी ने कहा हैं कि, ‘‘मुझे नहीं लगता हैं कि इसका मुद्दा कप्तानी था, लेकिन उन्हें दोबारा से टीम में जोश भरने के लिये कुछ करने की जरूरत है | क्या आपको उनके अंतिम परिणाम और तालिका में सबसे निचले स्थान पर होने के बाद इस तरह की घटना होने की उम्मीद थी | यहाँ कुछ बदलाव करने का समय था |" 

"अगर बल्लेबाजी ही इस तरह की समस्या बनी रहती है, तो श्रेयस अय्यर भी कप्तान के रूप में कुछ बदलाव नहीं कर सकते हैं | साथ ही उनकी गेंदबाजी ट्रेंट बोल्ट पर ही निर्भर नहीं हो सकती हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 27 Apr, 2018

    Share Via