IPL 2018 : मोहम्मद शमी पर दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजी कोच ने दिया बड़ा बयान

मोहम्मद शमी | AFP

दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने बताया हैं कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हाल ही में हुई निजी समस्याओं के कारण हो सकता है कि उनका खेल प्रभावित हो रहा हो |

पिछले कुछ समय से शमी को अपनी निजी समस्याओं का सामना करना पड़ा हैं | उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी | साथ ही उन्होंने 28 वर्षीय पर मैच फिक्सिंग का गंभीर आरोप भी लगाया था | 

इस दौरान एक सड़क दुर्घटना में उनके सिर पर चोट भी लगी थी, जिसकी वजह सेआईपीएल से पहले उन्हें अभ्यास के लिए कुछ खास मौका भी नहीं मिला | साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी भागीदारी को तभी मंजूरी मिल पायी, जब बीसीसीआई ने उन्हें नया अनुबंध दिया था | पहले उनकी पत्नी की शिकायत के बाद उनके अनुबंध को रोक दिया गया था |

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार होप्स ने शमी के बारे में कहा हैं कि, "मुझे लगता है कि वह कुछ अपनी निजी समस्याओं से जूझ रहा है |ऐसे में कुछ समय तक चीजों पर ध्यान केंद्रित कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता हैं | हर जगह आप मैदान पर प्रदर्शन करने से पहले अपनी बाहरी परेशानियों का निबटारा करना चाहते हो | वे इसकी प्रक्रिया में है और निश्चित तौर पर इसमें कुछ समय तो लगेगा | उसके लिये यह सीजन अभी समाप्त नहीं हुआ है और हम इससे वाकिफ हैं |"

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में नई टीम और नए कप्तान के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए कुछ भी नया नहीं हो रहा है | टीम को अब तक 6 मैचों में से पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं, जिसके बाद गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी पद को छोड़ दिया हैं | जिसके बाद अब नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ टीम जीत की रफ्तार पकड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी |

होप्स ने कहा हैं कि, "श्रेयस को वरिष्ठ पद में रहना अच्छा लगता हैं, वह वास्तव में इसका आनंद लेता है, वह बहुत स्पष्ट है, वह इस बारे में बहुत स्पष्ट है कि वह जीजी (गंभीर) की तरह क्या करना चाहता हैं |"

"उन्हें रणनीति पर अपने विचार मिल गए हैं जो कि महान हैं | इससे भी बदतर मामला यह होगा, अगर हम एक नए कप्तान के तहत दो और खेल हार जाते हैं तो, लेकिन मुझे उनकी बल्लेबाजी पर पूरा भरोसा हैं | इस समय वह बहुत ही खूबसूरती से खेल रहे हैं |" 


 

 
 

By Pooja Soni - 27 Apr, 2018

    Share Via