'अंतरराष्ट्रीय टीमें बहुत ही जल्द पाकिस्तान का दौरा करेंगी' : कोच मिकी आर्थर

मिकी आर्थर | Reuters

लाहौर में श्रीलंका टीम की बस पर हुए आतंकी हमले को नौ साल हो गए हैं | पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर का कहना है कि अब पाकिस्तान में भी दुनिया की शीर्ष टीम क्रिकेट सीरीज के लिए जल्द ही पकिस्तान का दौरा करेंगी |
 
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को संवाददाताओं से बात करते हुए आर्थर ने कहा हैं कि, "2009 के हमले के बाद से कई सालों तक पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहुत प्रभावी ढंग से बाधित हुआ हैं | मुझे उम्मीद है कि हम वास्तव में बहुत ही करीब हैं |'

उस आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान को अपने घरेलू मैचों का आयोजन मज़बूरन यूएई में करना पड़ा हैं | हालाँकि पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट को जीवित करने के लिए, ज़िम्बाब्वे ने यहाँ कुछ मैच खेलकर सबसे पहले इसकी पहल की थी | जिसके बाद वर्ल्ड XI और श्रीलंका ने भी यहाँ आकर क्रिकेट खेला था |  
 
उन्होंने कहा कि, "हमारे स्थानीय लोगों के लिए क्रिकेट को दोबारा देखने के लिए जुनून और उत्साह अद्भुत था और हमारे खिलाड़ियों के लिए अपने प्रशंसकों और परिवारों के सामने खेलना और अपने घरेलु मैदान पर खेलना वाकई में बहुत ही शानदार था |"  

उन्होंने कहा, ‘कुछ दौरे हुए हैं, जैसे कि विश्व XI, श्रीलंका और अब वेस्टइंडीज | हम उम्मीद करते हैं कि इससे पाकिस्तान में और अधिक क्रिकेट के लिए दरवाजे खुल जायेंगे |"

 
 

By Pooja Soni - 26 Apr, 2018

    Share Via