IPL 2018: सीएसके के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने महेंद्र सिंह धोनी को बताया 'रियल यूनिवर्स बॉस'

महेंद्र सिंह धोनी | IANS

इंडियन प्रीमियर लीग में 25 अप्रैल को बैंगलोर के एम. चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से मात दी |

चेन्नई ने 206 रनो के विशाल लक्ष्‍य को कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने छक्कों की मदद से पूरा किया |  धोनी ने 7 छक्‍के और 1 चौके की मदद से 34 गेंदों पर 70 रनों की शानदार पारी खेली | वहीं सलामी बल्‍लेबाज अंबाती रायडू ने भी 53 गेंदों पर 82 रन बनाते हुए टीम की जीत में बहुत ही अहम योगदान दिया |  

धोनी की इस पारी ने आखिरकार सभी को याद दिला ही दिया कि क्रिकेट की दुनिया की उसने बेस्ट फिनिशर कोई हो ही नहीं सकता हैं अंबाती रायुडू के साथ धोनी ने पांचवे विकेट के लिए 101 रनों की शानदार साझेदारी की थी | 

सीएसके को आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत थी और धोनी ने अपने ही अंदाज में अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत हासिल कराई | जिसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और सीएसके के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने धोनी की इस शानदार पारी की सराहना की और साथ ही सुझाव भी दिया कि धोनी ही रियल यूनिवर्स बॉस है, जबकि रायुडू मिस्टर आइसमैन थे |

हेडन ने ये भी कहा कि ये मैच आईपीएल को और भी दिलचस्प बनाता है और बताया की वे इस मैच को देखने के बाद, सो ही नहीं सकते है | 

 

 
 

By Pooja Soni - 26 Apr, 2018

    Share Via