बीसीसीआई ने विराट कोहली को खेल रत्न और सुनील गावस्कर को ध्यानचंद आवर्ड के लिए किया नामित

विराट कोहली और शिखर धवन | AFP

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम खेल रत्न और सुनील गावस्कर का नाम ध्यानचंद पुरुस्कार के लिए नामित किया है| बीसीसीआई ने गावस्कर और विराट कोहली के नाम पर सहमति जताते हुए इन दोनों के नाम खेल मंत्रालय को भेजें है| बीसीसीआई ने अर्जुन अवार्ड के लिए भी खेल मंत्रालय को नाम भेजे है|

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधना के नाम को भी बीसीसीआई ने अर्जुन अवार्ड के लिए खेल मंत्रालय को भेजा है| बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव ने कहा कि ‘हमने भारत सरकार के पास नाम भेज दिए हैं |’

धवन इस समय आईपीएल में हैदराबाद से खेल रहे हैं और खेल के तीनों प्रारूप में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं | वहीं मंधाना ने पिछले साल इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए आईसीसी विश्व कप में भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी |

विराट कोहली इस समय तीनो फॉर्मेटों में शानदार फॉर्म में चल रहे है| विराट कोहली को 2012 और 2017 में आईसीसी प्लेयर ऑफ़ द इयर रह चुके है| वह वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर है| वही सुनील गावस्कर अपने जमाने के बेहतरीन बल्लेबाज़ रह चुके है| गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज़ है|


 

 
 

By Akshit vedyan - 26 Apr, 2018

    Share Via