गौतम गंभीर ने कप्तानी के साथ सैलरी लेने से भी किया इंकार, पेश की मिसाल

गौतम गंभीर | IANS

आईपीएल के 11वें संस्करण में दिल्ली की टीम की लगातार हार से परेशान होकर टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था| दिल्ली की टीम आईपीएल में अब तक सिर्फ 1 ही मैच जीत पायी है| 

इस फैसले को सुनाते हुए गंभीर ने कहा ‘मैं कप्तानी का दबाव नहीं झेल पा रहा था, इसलिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया | यह मेरा अपना फैसला है | फ्रेंचाइजी का कोई दबाव मुझ पर नहीं है | मैंने अपने इस फैसले के बार में अपनी पत्नी से भी बात की थी |’ दिल्ली ने गंभीर की कप्तानी में छह मैच खेले जिसमें से पांच में उसे हार मिली| इस समय उनकी टीम सबसे निचले पायदान पर खड़ी है|

दिल्ली की कप्तानी छोड़ने के बाद गौतम गंभीर ने वर्तमान इंडियन प्रीमियर लीग में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए दो करोड़ 80 लाख रुपए का अपना पूरा वेतन नहीं लेने का फैसला किया है| यह पहला अवसर है जब आईपीएल टीम के किसी कप्तान ने अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के कारण अपना वेतन नहीं लेने का फैसला किया है|

गंभीर ने मीडिया से कहा कि ‘मैं नहीं जानता | इस पर फैसला करना अभी मेरे लिये बहुत जल्दी होगी| मुझे इस पर सोच विचार करने दो फिर फैसला करूंगा | मुझे देखना होगा कि मेरा खेल किस दिशा में आगे बढ़ रहा है |’

 
 

By Akshit vedyan - 26 Apr, 2018

    Share Via