IPL 2018 : युसूफ पठान ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मिली जीत को बताया ख़ास

IANS

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 23वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से करारी शिकस्त देते हुए अपनी चौथी जीत हासिल की | 

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के सामने 118 रनो का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मुंबई सिर्फ 87 रन बनाकर ही ढेर हो गई | मुंबई इंडियंस की यह 6 मैचों में पांचवीं हार है और साथ ही उन्होंने अपने सबसे कम स्कोर के रिकॉर्ड को भी बराबर रखा हैं | 

इस मैच में राशिद खान ने चार ओवर में सिर्फ 11 रन देकर दो विकेट अपने नाम किये, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया | इस मुकाबले में हैदराबद की तरफ से युसूफ पठान और कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 29-29 रनों का योगदान दिया | सनराइजर्स हैदराबाद ने पहली बार वानखेड़े में मुंबई इंडियंस को उसी के घर में मात दी हैं | 

इस जीत के साथ ही उत्साही हैदराबाद टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज यूसुफ पठान ने ट्विटर पर अपनी इस जीत का जश्न मनाया हैं | 35 वर्षीय ने अपने ट्वीट में लिखा हैं कि इस तरह की जीत, टीम को एक लंबा सफर तय करने के लिए आत्मविश्वास को बढ़ावा देगी | हमेशा ही वानखेड़े में खेलने के लिए यह एक बड़ा अनुभव रहा है | साथ ही उन्होंने मुंबई के खिलाफ मिली इस जीत को बहुत ही ख़ास बताया हैं | 

 

 
 

By Pooja Soni - 25 Apr, 2018

    Share Via