ICC WC 2019: भारत का पहला मुकाबला 4 जून को दक्षिण अफ्रीका से, 16 जून को पाक से होगी भिडंत

Photo Credit| Getty Images

कोलकाता में हुई अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) की बैठक में 2019 में होने वाले विश्व कप के शेड्यूल पर चर्चा हुई और इसे अंतिम रूप दे दिया गया|

इस बैठक में तय हुआ के भारत अपने 2019 विश्व कप अभियान की शुरुआत 4 जून से करेगा और उसका पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा| आपको बता दे की विश्व कप अगले साल 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड में खेला जाएगा|

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘अगले साल आईपीएल 29 मार्च से 19 मई के बीच खेला जाएगा, लेकिन हमें 15 दिन का अंतर रखना होगा और विश्व कप 30 मई से शुरू होगा | इसलिए 15 दिन का अंतर रखने के लिए हम चार जून को ही पहला मैच खेल सकते हैं | इससे पहले हमें दो जून को पहला मैच खेलना था, लेकिन हम उस दिन नहीं खेल सकते हैं |’ आपको बता दे कि लोढ़ा कमेटी के अनुसार आईपीएल और अंतराष्ट्रीय मैचों के बीच 15 दिन का अंतर होना चाहिए|

भारत का पाकिस्तान से मुकाबला 16 जून को होगा| आपको बता दे कि भारत विश्व कप में पाकिस्तान से एक भी मुकाबला नहीं हारा है| हमेशा से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला टूर्नामेंट के शुरुआत में होता था पर इस बार आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देर से आयोजित किया है|

इस बार यह पहला अवसर है जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू में न होकर बल्कि देर से आयोजित होगा| इस टूर्नामेंट का आयोजन इस बार राउंड-रोबिन के आधार पर होगा| इस तरह के टूर्नामेंट में सभी टीमें एक दूसरें के खिलाफ खेलती है| इससे पहले इस आधार पर 1992 के विश्व कप का आयोजन किया गया था|

 
 

By Akshit vedyan - 25 Apr, 2018

    Share Via