IPL 2018: मुंबई इंडियंस के लिए जीत की राह पर लौटना बड़ी चुनौती, आज हैदराबाद से कड़ा मुकाबला

मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद | IANS

आईपीएल 2018 में अपने अब तक के सफ़र में कुछ ख़ास नहीं करने वाली गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का मुकाबला आज इस आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाली सनराइजर्स से होगा| पिछले वर्ष आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने अब तक अपने पांच मैचों में से चार मैचों में हार का सामना किया है| अब उसे आज यह मैच हर हाल में जीतना पड़ेगा|

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2018 की शुरुआत खराब रही। रॉयल चैलेंजर्स को हराने से पहले टीम लगातार तीन मैच हारी। मगर इस रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली चौथी हार ने टीम के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए टीम को प्ले-ऑफ स्टेज से पहले सात मैच जीतने होंगे। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जीतना बेहद अहम है।

ऐसा नहीं है कि मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किलें हैं। मेहमान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी पिछले दो मैच अच्छे नहीं रहे हैं। सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में ये टीम भी वापसी की ताक में होगी।

मुंबई के लिए बल्लेबाजी बड़ी समस्या है। सूर्यकुमार यादव को छोड़ दें तो बाकी बल्लेबाज रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। बतौर सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार ने इस आईपीएल में 190 से ज्यादा रन बनाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा की 94 रनों की एक पारी को छोड़ दें तो वो भी अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

वहीं बतौर ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड का प्रदर्शन भी टीम की परेशानी बढ़ा रहा है। वो न तो बल्ले से कमाल दिखा पा रहे हैं न ही उनकी गेंदबाजी धारदार दिख रही है। अब तक खेले पांच मैच में पोलार्ड के बल्ले से 54 रन ही निकले हैं। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

दूसरी तरफ सनराइजर्स ने भी जिस धमाकेदार ढंग से आईपीएल का आगाज किया था। वो अब नजर नहीं आ रहा है। इस टीम ने लगातार तीन मैच जीते थे। मगर किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जो हार मिली है, उसकी वजह से हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ी है| 

शिखर धवन की चोट के बाद अब सनराइजर्स के खेमे में एक और बूरी खबर आ गयी है| अब उनके स्टार गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार भी चोट के कारण बाहर हो गए है| हालांकि टीम को शिखर धवन के ठीक होकर इस मैच में लौटने की उम्मीद है| अब देखना होगा के मुंबई इंडियंस इस मौके को कैसे भुना पाती है| 

टीमें: 

सनराइजर्स हैदराबाद: रिद्धिमान साहा, शिखर धवन/श्रीवत्स गोस्वामी, केन विलियम्सन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, दीपक हूडा, बिली स्तान्लेक, युसूफ पठान, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, क्रिस जॉर्डन।

मुंबई इंडियंस: सूर्यकुमार यादव, इविन लुईस, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्‍या, कृणाल पांड्‍या, मिचेल मैक्लेनाघन, मयंक मार्कंडे, जसप्रीत बुमराह, मुस्ताफिजुर रहमान। 

 
 

By Akshit vedyan - 24 Apr, 2018

    Share Via