IPL 2018: घरेलू मैदान पर भी हार का सिलसिला नहीं तोड़ पायी दिल्ली डेयरडेविल्स

किंग्स XI पंजाब | IANS

आईपीएल के 11वें संस्करण में कल हुए एक रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को उसकें घरेलू मैदान पर 4 रनों से मात दी| इस बार क्रिस गेल के बिना ही खेल रही पंजाब की टीम ने 8 विकेट खोकर 143 रन बनाये| इसके जवाब में दिल्ली की टीम श्रेयस अय्यर (57) के अर्धशतक का बावजूद 20 ओवर में 8 विकेट गवां कर 139 रन ही बना पायी| 

दिल्ली की तरफ से आईपीएल का डेब्यू मैच खेल रहे अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने 10 गेंदों में 22 रन बनाए, लेकिन इसके बाद अंकित राजपूत ने उनके डंडे‍ बिखेर दिए। ग्लेन मैक्सवेल 12 रन बनाकर अंकित राजपूत की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग पर एंड्रयू टाई को कैच थमा बैठे। 

कप्तान गौतम गंभीर मात्र 3 रन बनाकर एंड्रयू टाई की गेंद पर आउट हो गए| मुजीबुर रहमान ने फॉर्म में चल रहे रिषभ पंत (4) को बोल्ड कर दिल्ली को करारा झटका दिया। इसके बाद लापरवाहीपूर्वक रन लेने के दौरान डेन क्रिस्टियन रन आउट हुए और दिल्ली की आधी टीम पैवेलियन में पहुंच गई। 

राहुल तेवटिया 24 रन बनाकर एंड्रयू टाई के शिकार बने। दिल्ली को जीत के लिए अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे, लेकिन वह 12 रन ही बना पाया।श्रेयस अय्यर 45 गेंदों में 57 रन बनाकर मैच की अंतिम गेंद पर आउट हुए। अंकित राजपूत ने 23 रनों पर 2 विकेट लिए। मुजीबुर रहमान और एंड्रयू टाई ने भी 2-2 विकेट लिए।

दिल्ली डेयरडेविल्स ने सोमवार को आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आवेश खान ने दिल्ली को पहली सफलता दिलाई जब एरोन फिंच (2) उनकी गेंद को हवा में खेल बैठे और श्रेयस अय्यर ने आसान कैच लपका। 

लियाम प्लंकेट ने पंजाब को करारा झटका दिया जब उन्होंने फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को आउट किया। राहुल 23 रन बनाकर शॉर्ट फाइनलेग पर आवेश खान द्वारा खूबसूरती से लपके गए। प्लंकेट ने पंजाब को तीसरा झटका दिया जब उन्होंने मयंक अग्रवाल (21) को ओत किया।

आवेश खान ने पंजाब को चौथा झटका दिया जब उन्होंने युवराज सिंह (14) को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों झिलवाया। अब पंजाब की उम्मीदें करूण नायर पर टिकी थी, लेकिन वे 34 रन बनाकर प्लंकेट की गेंद पर लांग ऑन पर अय्यर को कैच थमा बैठे। पहला मैच खेल रहे लियाम प्लंकेट ने 12 रनों पर 3 और आवेश खान ने 36 रनों पर 2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट ने भी 2 विकेट लिए।

पंजाब की 6 मैचों में यह 5वीं जीत है और इसके साथ ही वह शीर्ष स्थान पर बरकरार है| वही दूसरी ओर दिल्ली की 6 मैचों में 5वीं हार है और वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर थी| 

 
 

By Akshit vedyan - 24 Apr, 2018

    Share Via