पीसीबी के आरोपों का बीसीसीआई ने दिया करारा जवाब

बीसीसीआई | Getty

आईसीसी की बैठक में शामिल होने के लिए भारत पहुँचे, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने भारत- पाकिस्तान सीरीज ना कराने के लिए बीसीसीआई पर एक बार फिर से हमला बोला है |

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा हैं कि, "बीसीसीआई को भारतीय टीम को पाकिस्तान में या फिर पाकिस्तान की टीम की भारत में सुरक्षा की चिंता है तो फिर किसी तीसरे देश में वह सीरीज क्यों नहीं करा सकते हैं | आखिकार बीसीसीआई को जब सरकार की मंजूरी का ही इंतज़ार था, तो फिर उसने हमारे साथ साल 2015 से 2023 तक आठ सालों में पांच द्विपक्षीय सीरीज खेलने का करार क्यों किया था |"

उन्हके अनुसार, "पाकिस्तान की टीम तो बिना सरकार की मंजूरी लिए ही क्रिकेट खेलती है, फिर बीसीसीआई को इसमें क्या परेशानी हैं |"

सेठी के इन आरोपों का करारा जवाब देते हुए बीसीसीआई के एक्टिंग सैक्रेटरी अमिताभ चौधरी ने कहा हैं कि, "हमने पीसीबी के साथ ऐसा कोई भी करार नहीं किया था | यह ‘ स्टेमेंट ऑफ इंटेट’ है, कोई करार नहीं | पीसीबी पर उनके देश में दबाव है, इसीलिए नजम सेठी इस तरह की बात कर रहे हैं |"

पीसीबी ने इसे एमओयू का उल्लंघन मानते हुए, आईसीसी दवारा बीसीसीआई के खिलाफ मुकदमा भी दायर कर दिया है | जिसके लिए पीसीबी ने बीसीसीआई से 7 करोड़ डॉलर के हर्जाने की मांग भी की  है | आईसीसी की तीन सदस्यीय पैनल अक्टूबर में इस की सुनवाई भी करेगी | 

 
 

By Pooja Soni - 24 Apr, 2018

    Share Via