IPL 2018 : सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथो मिली हार के बाद, अंपायर पर भड़के प्रशंसक

केन विलियमसन | IANS

रविवार (22 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मुकाबला बहुत ही रोमांचक था |

इस मैच में सीएसके ने 4 रनों से करीबी जीत हासिल की | हैदराबाद को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को गेंद थमाई | राशिद खान ने आखिरी ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर एक छक्का और चौका लगाकर हैदराबाद के प्रशंसकों की उम्मीदों को बनाये रखा, लेकिन ब्रावो ने भी बिना किसी दबाव के आखिरी गेंद बिलकुल सटीक यॉर्कर डाली और चेन्नई को शानदार जीत हासिल कराई |

हैदराबाद की इस करीबी हार के बाद प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अंपायर विनीत कुलकर्णी के उस फैसले की काफी निंदा की, जिसमे उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद को नो बॉल करार नहीं दिया था | मैच के 17वें ओवर में ठाकुर की दूसरी गेंद, हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन की कमर के ऊपर से निकल गई थी, लेकिन अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार नहीं दिया | जिसके बाद कप्तान विलियमसन भी अंपायर के इस फैसले से काफी आश्चर्य थे |

हालांकि उन्होंने इस विवाद को आगे न बढ़ाते हुए, बल्लेबाजी करना ही सही समझा | लेकिन हैदराबाद के प्रशंसकों को अंपायर का ये फैसला हज़म नहीं हुआ और उन्होंने मैच के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर अंपायर के इस फैसले पर अपनी नाराज़गी जताने लगे | प्रशंसकों के अनुसार अगर अंपयार उस गेंद को नो बॉल करार देते, तो हैदराबाद की टीम को अतिरिक्त रन के साथ ही फ्री हिट तो मिलती ही, साथ ही शायद वे इस मैच को जीत भी जाते |

 
 

By Pooja Soni - 23 Apr, 2018

    Share Via