https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
IPL 2018: KXIP v DD- आज दिल्ली के सामने होगी पंजाब की गंभीर चुनौती

IPL 2018: KXIP v DD- आज दिल्ली के सामने होगी पंजाब की गंभीर चुनौती

क्रिस गेल | IANS

आज आईपीएल में दिल्ली का मुकाबला अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही किंग्स इलेवन पंजाब से है|

इस टूर्नामेंट में अब तक कुछ ख़ास नहीं कर पाने वाली दिल्ली के पास आज अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर पंजाब के विजय रथ को रोकना चुनौती भरा होगा| प्रदर्शन के लिहाज़ से दिल्ली की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है| पांच मैचों में से चार मैच हार कर दिल्ली अंकतालिका में सबसे नीचले पायदान पर है| 

पंजाब के पास अगर गेल और के एल राहुल की बेहतरीन सलामी जोड़ी है, तो दिल्ली के पास भी ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे युवा बल्लेबाज हैं, जो शानदार फॉर्म में हैं|

पंत ने अभी तक कुल पांच मैचों में 223 रन बनाए हैं| पंत और अय्यर की जोड़ी ने दिल्ली के पिछले मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और वह पंजाब के खिलाफ गेल-राहुल की जोड़ी की काट बन सकते हैं|

इस टीम के पास जेसन रॉय, क्रिस मॉरिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी भी हैं जो चल गए तो किसी भी टारगेट को चंद ओवरों में हासिल कर सकते हैं|

किंग्स इलेवन पंजाब के अलावा पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ भी टीम की ये कमजोर खुलकर सामने आई। दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब 160 से ज्यादा के स्कोर को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बचाने में कामयाब रही। 

दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग भी पांच में से चार मैच गंवाने के बाद परेशान है। ऐसे में प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए उसे बाकी बचे 9 में से सात मुकाबलों में जीत दर्ज करना होगी। इस बीच जेसन रॉय की फिटनेस ने भी टीम की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं| 

दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवटिया, हर्शल पटेल, शाहबाज नदीम, ट्रेंट बोल्ट।

किंग्स इलेवन पंजाब: क्रिस गेल, के एल राहुल, मयंक अग्रवाल, करूण नायर, एरॉन फिंच, रिद्धिमान साहा(विकेटकीपर), युवराज सिंह, बरिंदन सरन, एंड्रयू टाइ, मोहित शर्मा, अंकित राजपूत, मुजीब जदरान।

 
 

By Akshit vedyan - 23 Apr, 2018

    Share Via