IPL 2018: RCBvDD- जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी दिल्ली और बैंगलोर की टीम

Photo CRedit | Twitter

आइपीएल के 11वें सीजन में आज दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम अपने नए कप्तान गौतम गंभीर के नेतृत्व में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के खिलाफ खेलने उतरेगी दिल्ली की टीम अभी तक खेले गए चार मैचों में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई है और उसे एक मैच में जीत बाकी तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है|

दूसरी ओर देश और दुनिया के स्टार क्रिकेटरों से भरी विराट कोहली की टीम का भी बुरा हाल है| आरसीबी को अपने पिछले चार मुकाबलों में सिर्फ एक में ही जीत मिली है बेंगलुरु ने अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के हाथों 46 रन से गंवाया था वहीं दिल्ली को कोलकाता ने 71 रनों से हराया था।

दोनों ही टीमों के पास गंभीर और विराट जैसे दो मजबूत कप्तान है और दोनों कप्तान अपनी-अपनी टीमों को जीत की पटरी पर लाना चाहेंगे बेंगलुरु के लिए एक अच्छी बात ये भी है कि ये मैच उसके होम ग्राउंड पर खेला जाएगा जहां उसे घरेलू परिस्थितियों और समर्थन का अतिरिक्त फायदा मिलेगा।

बेंगलोर के लिये राहत की बात विराट कोहली का फार्म है, जिसने राजस्थान के खिलाफ 57 और मुंबई के खिलाफ नाबाद 92 रन बनाये|  मुंबई के खिलाफ पारी का आगाज करने वाले कोहली ने अपनी नाबाद पारी में चार छक्के और सात चौके लगाये, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका| दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स अभी तक 122 रन ही बना सके हैं जिनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी|

ब्रेंडन मैकुलम ने तीन मैचों में सिर्फ 47 रन बनाये लिहाजा उनकी जगह इंग्लैंड के मोईन अली को उतारा जा सकता है जो आफ स्पिन हरफनमौला हैं| गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली टीम कोलकाता से मिली हार को भुलाना चाहेगी| दिल्ली को पहले मैच में पंजाब ने हराया जबकि राजस्थान ने वर्षाबाधित मैच में उसे मात दी| दिल्ली ने मु्ंबई के खिलाफ मैच में जीत के साथ वापसी की|

कोलकाता पुलिस से अनुमति मिलने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दिल्ली टीम में लौटेंगे| दिल्ली के बल्लेबाज अभी तक चल नहीं सके हैं| पंत ने सर्वाधिक 138 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 47 रन रहा है|

टीमें 
आरसीबी :
क्विंटन डी कॉक, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, मनदीप सिंह, सरफराज खान, कोरी एंडरसन/कोलिन डी ग्रैंडहोम, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस वोक्स, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज/कुलवंत खेजरोलिया, युजवेंद्र चहल। 

दिल्ली डेयरडेविल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), जेसन रॉय, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवटिया, मोहम्मद शमी, शाहबाज नदीम, ट्रेंट बोल्ट।

 
 

By Akshit vedyan - 21 Apr, 2018

    Share Via