डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेलेगी भारतीय टीम, बीसीसीआई ने ठुकराया प्रस्ताव

Photo Credit | Getty Images

दुनियाभर की क्रिकेट टीमों ने भले ही डे- नाइट टेस्ट खेलने से परहेज नहीं किया हो, पर बीसीसीआई ने तय किया है कि भारतीय टीम डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेलेगी| टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक खबर के अनुसार इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही भारतीय टीम को एक डे-नाईट टेस्ट खेलने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे बीसीसीआई ने ठुकरा दिया है|

यही नहीं इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को ऐसे टेस्ट की प्रैक्टिस के लिए अपने घर पर यानी कैरेबियाई टीम के खिलाफ जो एक डे-नाइट टेस्ट आयोजित कराने की योजना बनाई गई थी उसे भी रद्द कर दिया गया है| 

बोर्ड की कमेटी की ओर से भारत के पहले डे नाइट टेस्ट के लिए राजकोट का चयन किया गया था लेकिन अब फैसला हुआ है कि टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट नहीं खेलेगी और यह बात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी बता दी गई है| 

बीसीसीआई ने तर्क दिया है के 2019 विश्व कप के बाद होने वाली आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में इस प्रकार के टेस्ट मैचों का प्रस्ताव नहीं है तो भारतीय टीम का भी इसे खेलने का मतलब नहीं है|

 
 

By Akshit vedyan - 21 Apr, 2018

    Share Via