IPL 2018: CSKvRR- वाटसन के शतक ने चेन्नई सुपरकिंग्स को राजस्थान रॉयल्स पर दिलाई बड़ी जीत

शेन वॉटसन |IANS

आईपीएल में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में शेन वॉटसन के शतक (106) और गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन की मदद से राजस्थान रॉयल्स को 64 रनों से हराया। चेन्नई के 5 विकेट पर 204 रनों के जवाब में राजस्थान की पारी 18.3 ओवरों में 140 रनों पर सिमट गई।

डेब्यू मैच खेल रहे हेनरिक क्लासेन मात्र 7 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर के शिकार बने। फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन भी मात्र 2 रन बनाकर चाहर की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग पर कर्ण शर्मा को कैच थमा बैठे। 

राजस्थान को कप्तान अजिंक्य रहाणे से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे मात्र 16 रन बनाकर चाहर के शिकार बने। इसके बाद ड्‍वेन ब्रावो ने मेहमान टीम को दो झटके दिए। उन्होंने जोस बटलर (22) को इमरान ताहिर के हाथों झिलवाया। ‍राहुल त्रिपाठी 5 रन बनाकर उनकी गेंद पर बिलिंग्स के हाथों लपके गए।

स्टोक्स (45) की पारी का अंत इमरान ताहिर ने किया। गौतम को वॉटसन ने चलता किया तो शार्दुल ठाकुर ने स्टुअर्ट बिन्नी (10) का अपनी गेंद पर जबर्दस्त कैच लपका। कर्ण शर्मा ने जयदेव उनादकट और बेन लॉघलिन को लगातार गेंदों पर आउट कर राजस्थान की पारी का अंत किया। चाहर, शार्दुल, ब्रावो और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट लिए

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वॉटसन भाग्यशाली रहे कि शुरुआती दो ओवरों में उन्हें दो जीवनदान मिले, दोनों बार उनके कैच राहुल त्रिपाठी ने छोड़े। जब वे 8 रनों पर थे तब बिन्नी की गेंद पर त्रिपाठी ने स्लिप में उनका आसान कैच छोड़ा। इसके बाद जब वे 18 रनों पर थे तब के. गौतम की गेंद पर त्रिपाठी ने पाइंट पर उनको जीवनदान दिया। 

वॉटसन और रायुडू ने तूफानी गति से 50 रन जोड़े। बेन लॉघलिन ने रायुडू (12) को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों झिलवाकर मेजबान टीम को पहला झटका दिया। वॉटसन ने गौतम की गेंद पर छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की। वे 28 गेंदों में इस मंजिल तक पहुंचे।

रैना की उम्दा पारी का अंत गौतम ने शानदार कैच लेकर किया। गौतम ने डीप मिडविकेट पर डाइव लगाकर उन्हें पैवेलियन की राह दिखाई, सफल गेंदबाज थे गोपाल। रैना ने 9 चौकों की मदद से 46 रन बनाए। सैम बिलिंग्स 3 रन बनाकर गोपाल के तीसरे शिकार बने। 

वॉटसन ने उनादकट की गेंद पर 1 रन लेकर शतक पूरा किया। वे 51 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्के लगाकर इस मंजिल तक पहुंचे। ब्रावो 24 और रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर नाबाद रहे।

वॉटसन 106 रन बनाकर लॉघलिन की गेंद पर विकेटकीपर बटलर को कैच दे बैठे। यह वॉटसन का आईपीएल में तीसरा शतक है और आईपीएल 2018 का दूसरा शतक है।

चेन्नई सुपर किंग्स 204/5 (वाटसन 106, रैना 46) ने राजस्थान रॉयल्स 140 आल आउट  (स्टोक्स 45, ब्रावो 2-16, चहर 2-30) को 64 रनों से हराया| 
 

 
 

By Akshit vedyan - 20 Apr, 2018

    Share Via