ईसीबी ने टी-20 फॉर्मेट के बाद अब रखा '100 बॉल' फॉर्मेट का प्रस्ताव

Pic credit |Twitter

पहले टेस्ट क्रिकेट, उसके बाद क्रिकेट के इस सबसे पुराने फॉर्मेट से निकाला गया एक नया 50 ओवर का फॉर्मेट| इसके बाद क्रिकेट फैन्स की उम्मीदें और अधिक बढ़ गयी तो 50 ओवर के फॉर्मेट से टी-20 फॉर्मेट का जन्म हुआ| लेकिन अब क्रिकेट जगत में एक नया फॉर्मेट ‘100 बॉल’ अपनी दस्तक दे चूका है| यह आईडिया इंग्लिश एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सुझाया है|

ईसीबी ने नए फॉर्मट को मंजूरी दे भी दी है। इसके तहत काउंटी स्तर पर 2020 से यह खेल शुरू हो जाएगा। 100 बॉल फॉर्मेट में 16-16 ओवर के मुकाबले होंगे। पहले 15 ओवर 6-6 बॉलों के होंगे जबकि 16वां यानी आखिरी ओवर 10 गेंदों का होगा। ईसीबी के सीईओ टॉम हैरिसन ने बताया कि इससे एक क्रिकेट मैच टी-20 के मुकाबले 40 मिनट जल्दी खत्म हो जाएगा। 

2020 में होने वाले इस टूर्नामैंट में 38 दिन में कुल 36 मुकाबले करवाए जाने हैं। हालांकि ईसीबी ने यह भी कहा है कि खिलाडिय़ों की राय लेकर ही आगे बढ़ा जाएगा। हैरिसन का कहना है कि यह एक नया और दिलचस्प आयडिया है तो हमारी युवा पीढ़ी को क्रिकेट खेलने के लिए और युवा फैंस को क्रिकेट देखने के लिए आकर्षित करेगा। 

अगर यह फॉर्मेट लागू हो गया तो वो दिन दूर नहीं जब बल्लेबाज़ हर बॉल पर चौके और छक्के लगाने की कोशिश करेंगे| इस फॉर्मेट के आने के बाद बल्लेबाज़ किसी भी गेंद को खाली नहीं छोड़ना चाहेगा| इस फॉर्मेट के आने के बाद भले ही दर्शकों का खूब मनोरंजन होगा पर क्रिकेट के खेल के लिए यह बड़ी बेकद्री होगी| 

 
 

By Akshit vedyan - 20 Apr, 2018

    Share Via