IPL 2018 : कप्तान रविचंद्रन अश्विन के अनुसार क्रिस गेल के मनोरंजन को देखने ही दर्शक आते है

क्रिस गेल | AFP

मोहाली में खेले गए आईपीएल 2018 के 16वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रनों से मात देते हुए, हैदराबाद को टूर्नामेंट में पहली हार का स्वाद चखाया | 

पंजाब ने मेहमान टीम के सामने 20 ओवरों में 193/3 रनो का लक्ष्‍य रखा | इस लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी हैदराबाद ने निर्धारित ओवरों में केवल 178 रन ही बना पाई | क्रिस गेल की तूफानी शतकीय पारी के दम पर पंजाब अपने विजयी अभियान को आगे बढ़ाने में सफल रहा | इस मैच के दौरान पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ गेल ने 63 गेंदों में 104 रन बना डाले और इस दौरान उन्होंने 11 छक्‍के और एक चौका भी लगाया | गेल को अपनी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाज़ा गया |  

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार मैच के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने कहा कि, "मुझे लगता है कि यह एक पूर्ण प्रदर्शन था | यह उन पलो में से एक था, जब हमने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी की और स्कोर का बचाव करने की कोशिश की | क्या वह बहुत अच्छा था |"  

उन्होंने कहा कि, "हमने उन्हें एक ऐसा लक्ष्य दिया था, जिसके बारे में हमने सोचा था कि अंत में हम उसका बचाव कर सकते हैं | यह (पॉवरप्ले में सभी गति गेंदबाजी) एक अच्छी विकेट थी | यह इस बारे में सबसे अधिक था कि हम किसके खिलाफ गेंदबाजी कर रहे हैं और उनके खिलाफ क्या सबसे अच्छा किया जा सकता हैं | ये खेल मोहित बनाम धवन हो गया था, इसलिए हमें इसके अनुसार ही अपना खेल खेलना पड़ा |"

पंजाब के कप्तान ने कहा कि, "क्रिस गेल ने बहुत ही अच्छी बल्लेबाज़ी की और मैच को मेहमान टीम से बहुत दूर ले गए | मनोरंजन करने के वाले इस तरह के खिलाड़ियों की वजह से ही आईपीएल को देखने वालो भी भीड़ बढ़ती ही जा रही हैं | क्रिस ने बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की | क्रिस केवल लेंथ डिलीवरी में वापस गेंद हो मार रहे थे, यही अंतर है गेल और अन्य बल्लेबाजों में | इसे दोहराना काफी मुश्किल है और जब वह मैदान में उतरते हैं, तो वे शानदार बल्लेबाज़ी करते हैं |" 

 
 

By Pooja Soni - 20 Apr, 2018

    Share Via