IPL 2018: CSK v RR- दो साल बाद फ़िर भिड़ेंगे चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स

महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना अभ्यास सत्र के दौरान | IANS

2013 आईपीएल में फिक्सिंग के आरोपों में दो साल का बैन झेलकर इस बार आईपीएल के 11वें संस्करण में वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स आज आमने-सामने होंगी|

दोनों ही टीमें पूर्व चैंपियन रह चुकी है| एक तरफ जहा राजस्थान के पास युवा और संतुलित टीम है, वही दूसरी तरफ चेन्नई की टीम अनुभवी खिलाड़ियों से सजी है| 

चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली रॉयल्स की टीम चार अंक के साथ पांचवें स्थान पर चल रही है| जबकि चेन्नई की टीम ने तीन मैचों में इतने ही अंक जुटाए हैं और टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण चौथे स्थान पर है| बता दें कि यह दोनों ही टीम अपने-अपने आखिरी मैचों में हार का स्वाद चख चुकी हैं तो जाहिर है दोनों ही उस हार से उबरने के लिए मैदान में उतरेंगी| जो कि एक अच्छे खेल को सुनिश्चित करता है|

खिलाड़ियों की बात करें तो रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा कुल 185 रन बनाए हैं| वहीं कृष्णप्पा गौतम और बेन लॉघलिन के गेंदबाजी आक्रमण ने भी विरोधी खिलाड़ियों को परेशान किया है| हालांकि रॉयल्स के लिए नीलामी में सबसे महंगे पड़े बेन स्टोक्स अभी तक कोई खास प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं|

दूसरी ओर चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस सीजन में मुंबई इंडियंस और केकेआर को लगातार मैचों में शिकस्त दी| लेकिन अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब से चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था| इस मैच में कप्तान धोनी की शानदार पारी ने जरुर चेन्नई के खिलाड़ियों को प्रेरित किया होगा| इमरान ताहिर, हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा की अनुभवी स्पिन तिकड़ी विरोधी टीम को कभी भी एक तरफा फंसाने का दम रखती है|

 
 

By Akshit vedyan - 20 Apr, 2018

    Share Via