IPL 2018 : देखिये कैसे अर्जुन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा को बैंगलोर के खिलाफ 94 रनो की मैच जिताऊ पारी खेलने में की थी मदद

 रोहित शर्मा | AFP

17 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (एमआई) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेले गए मुकाबले में एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को इस मैच में 46 रनो से जीत हासिल कराने में अहम भूमिका निभाई थी |

मौजूदा आईपीएल 2018 के टूर्नामेंट में ये मुंबई की लगातार तीन मैचों की हार के बाद पहली जीत थी |खेल के दौरान पहली दो गेंदों में दो विकेटों के नुकसान का सामना करने के बाद, शर्मा ने (94) इविन लुईस के साथ मिलकर शानदार पारी खेली और 108- रनो की साझेदारी करते हुए विराट कोहली के नेतृत्व वाली आरसीबी के खिलाफ विशाल 213/6 का स्कोर बनाने में मदद की | 

इस मैच के दौरान रोहित ने 52 गेंदों की पारी में 10 चौके और पांच छक्के लगाए | इस मुकाबले से पहले रोहित की फॉर्म कुछ खास नहीं थी, इसके पहले के तीन मैचों में रोहित ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और दिल्ली डेयरडेविल्स (डीडी) के खिलाफ क्रमशः 15, 11 और 18 रनो की ही पारी खेली थी |

मैच से पहले, मुंबई के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने टीम के अभ्यास सत्र के दौरान टीम का दौरा किया था और दबाव भरी परिस्थितियों से निपटने के लिए एमआई के कप्तान को कुछ सुझाव भी दिए थे | 

इसके अलावा, इस दौरान नेट में एक ऐसा विशेष गेंदबाज़ भी था, जिनसे शर्मा को आरसीबी की चुनौतियां का सामना करने के लिए उनकी तैयारियों में उनकी मदद की थी और वो गेंदबाज़ और कोई नहीं बल्कि मास्टर-ब्लास्टर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर थे | 

अर्जुन एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और साथ ही एमआई टीम के नेट सत्र के दौरान उनके लिए नियमित गेंदबाजों में से एक भी है | नेट सत्र के दौरान, अर्जुन को एमआई के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा से कुछ सुझाव भी मिले थे |

नेट सत्र के दौरान अर्जुन के अलावा, रोहित ने मुस्तफिजुर रहमान, मिशेल मैकलीनगन और अन्य जैसे गेंदबाजों का भी सामना किया था | रोहित, जो की मैच के दौरान नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए थे, ने आरसीबी के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे, जिससे की मुंबई ने 200 से भी ज्यादा का स्कोर बनाया था |

देखिए वीडियो:

 

 
 

By Pooja Soni - 20 Apr, 2018

    Share Via