IPL 2018 : आईपीएल 2018 के ओपनिंग वीक के मैचों ने दर्शको की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े

IPL 2018 | AFP

गुरुवार (19 अप्रैल) को जारी एक बयान में ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया ने कहा हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 सीजन के मैचों पहले सप्ताह में 371 मिलियन दर्शकों ने टीवी के साथ ही हॉटस्टार पर ऑनलाइन देखा हैं | 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया हैं कि जब से आईपीएल की शुरुआत हुई हैं तब से लेकर अब तक यह दर्शको की संख्या के सबसे अधिक आंकड़े दर्ज किया गए हैं | स्टार इंडिया ने कहा हैं कि, "आईपीएल के शुरुआती सप्ताह में टेलीविजन पर 288.4 मिलियन दर्शको ने मैच देखा हैं, जिसमे दक्षिण में 30% की वृद्धि भी हुई हैं |"

उन्होंने आगे कहा कि, "हॉटस्टार ने पिछले वर्ष की तुलना में 76% की बढ़ोतरी के साथ इस वर्ष 82.4 मिलियन दर्शकों की  संख्या के आंकड़े दर्ज किये हैं |" ब्रॉडकास्टर, जिन्होंने इस संस्करण की शुरुआत के साथ ही पांच सालों के लिए टूर्नामेंट के अधिकारों को हासिल कर लिया है, ने पिछले साल लीग के लिए पहले सप्ताह की टीवी दर्शकों की संख्या दर्ज नहीं की थी |

इस टूर्नामेंट को 10 टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित किया जा रहा है और छह भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली के साथ हॉटस्टार पर लाइव प्रसारित किया जा रहा है |

प्रेस विज्ञप्ति में स्टार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गुप्ता ने कहा हैं कि,  "हालांकि यह शुरुआती दिनों के आंकड़े है, जो कि टूर्नामेंट के आधार पर पहले से ही सबसे अधिक बार देखा जाने वाला आईपीएल टूर्नामेंट बन गया है और हम टीवी और हॉटस्टार पर स्थानीयकरण और तकनीक के दवारा प्रशंसकों के साथ और भी ज्यादा जुड़ने की उम्मीद कर रहे हैं |"

 
 

By Pooja Soni - 20 Apr, 2018

    Share Via