IPL 2018: 2018 आईपीएल में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है सनराइजर्स हैदराबाद

Photo Credit | IANS

आईपीएल नियमों के अनुसार इस लीग में शामिल हर टीम को 14-14 मैच खेलने है| इस लिहाज़ से अगर देखे तो आईपीएल में सभी टीमें अपने-अपने कोटे के लगभग एक चौथाई मैच खेल चुकी है| इन टीमों में सनराइजर्स हैदराबाद ही एक ऐसी टीम है जों अब तक अपना एक भी मैच नहीं हारी है|

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान में मात दी थी| वही उसने कोलकाता को उसके घर पर जाकर हराया था| आज हैदराबाद की इस अजय टीम को पंजाब के खिलाफ उसके घरेलू मैदान मोहाली में उतरना है| अगर बात करे किंग्स इलेवन पंजाब की तो वह भी अब तक खेले गए 3 मैचों में से 2 मैच जीत चुकी है|

आज पंजाब के खिलाफ हैदराबाद के लिए यह मैच काफी अहम साबित हो सकता है| आज अगर सनराइजर्स यह मैच जीत जाता है तो उसका टॉप 4 में पहुंचने का दावा ओर मजबूत हो जाएगा| आपको बता दे कि टॉप 4 में जगह बनाने के लिए 8 मैच जीतने होते है लेकिन अगर कोई टीम 14 में से 4 मैच लगातार जीत जाये तो उसके टॉप 4 में पहुंचने की संभावना 90 प्रतिशत से ज्यादा होती है|

अपने पहले मैच में सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज की थी| दूसरें मैच में भी हैदराबाद की सधी हुई गेंदबाजी ने राजस्थान को मात्र 125 रनों पर ही ढेर कर दिया था| वही दूसरें मैच में उसका मुकाबला मुंबई से काफी रोमांचक रहा था| जिसमे उसने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी| तीसरे मैच में सनराइजर्स ने कोलकाता के उपर बड़ी जीत हासिल की और केकेआर को उसके घर में 5 विकेट से मात दी|

डेविड वॉर्नर पर लगे प्रतिबंध की वजह से वो इस सीजन में टीम के साथ नहीं हैं| वॉर्नर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंद के साथ छेड़छाड़ के बाद एक साल का बैन लग गया था| वॉर्नर हैदराबाद की टीम के स्टार खिलाड़ी रहे हैं| इस बात का डर था कि डेविड वॉर्नर के ना होने का असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ेगा, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में भी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है|

सनराइजर्स हैदराबाद की ताक़त इस बार उनकी गेंदबाजी है| स्पिन गेंदबाजी में हैदरबाद के पास दुनिया के टी-20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज़ रशीद खान है और उनका साथ देने के लिए बांग्लादेश के बेहतरीन आल-राउंडर शाकिब-अल-हसन है| यह जोड़ी आईपीएल 2018 में अब तक सबसे सफल स्पिन जोड़ी है| वही तेज़ गेंदबाज़ी में इस टीम के पास भुवनेश्वर कुमार जैसे टी-20 के ताजुर्बेगार गेंदबाज़ है|

 सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2016 और 2017 में भी शानदार प्रदर्शन कर चुकी है| 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर खिताब जीता था| डेविड वॉर्नर तक टीम के कप्तान हुआ करते थे| सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर को 209 रनों का लक्ष्य दिया था| बैंगलोर की टीम 200 रन ही बना पाई थी| पिछले सीजन में भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉप-4 में जगह बनाई थी| उसने चौथी पायदान पर टूर्नामेंट ‘फिनिश’ किया था|

 
 

By Akshit vedyan - 19 Apr, 2018

    Share Via