IPL 2018 : पुलिस ने आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी कर रहे तीन लोगो को किया गिरफ्तार

विराट कोहली  | AFP

गुरूवार (19 अप्रैल) को पुलिस ने बताया हैं कि शहर के दक्षिणी भाग में क़स्बा से इंडियन प्रीमियर लीग सट्टेबाजी रैकेट में कथित तौर से शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार जकर लिया गया हैं | 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार इन तीनों ने 17 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान कथित रूप से सट्टेबाजी की थी | पुलिस ने उन तीनों आरोपियों के पास से  दो लैपटॉप और 11 मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं, जो कि कस्बा में डॉ जी एस बोस रोड पर एक किराए के मकान में रह रहे थे |

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा हैं कि, "हम उनके खातों की भी जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कोई मुद्रा-संबंधी लेनदेन हुआ हैं या नहीं |"

उन तीनो की शमीउल अख्तर, इंजमुल हक और असदुल जमाल के रूप में पहचाना की गई हैं, जो की सभी मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज के रहने वाले हैं |

 
 

By Pooja Soni - 19 Apr, 2018

    Share Via