IPL 2018: उमेश यादव के आउट होने पर दिखाया गलत रिप्ले, अब उठ रहे है सवाल

Photo Credit| IANS

आईपीएल में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने यह मैच जीत लिया था, लेकिन ब्रॉडकास्टर्स से एक गलती हो गयी| ब्रॉडकास्टर्स ने मैच के दौरान गलत रिप्ले दिखा दिया था| इस घटना पर अब सवाल खड़े हो रहे है| 

बैंगलोर की पारी का 18वां ओवर चल रहा था। जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवा कर बैंगलोर की टीम को आठवां झटका दिया। मुंबई इंडियंस के लिए बुमराह का ये सौवां विकेट भी रहा।

लेकिन अंपायर्स ने बुमराह की गेंद को थर्ड अंपायर से चेक करवाने का फैसला किया और जब रिप्ले दिखाया गया तो पता चला कि बुमराह का पैर लाइन के काफी पीछे था।

क्रिकेट फैंस के जेहन में ये सवाल आया कि जब बुमराह का पैर इतना पीछा था तो फिर अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर से चेक क्यों करवाया? लेकिन आपको बता दें कि उमेश यादव के विकेट का रिप्ले दिखाते समय ब्रॉडकास्टर्स ने गलत रिप्ले दिखा दिया था, जिसमें बुमराह का पैर नो बॉल लाइन से काफी पीछे था।

जब एक बार फिर से टीवी पर रिप्ले दिखाया गया तो क्रिकेट फैंस ने देखा कि ये तो उमेश यादव के विकेट का रिप्ले दिखा रहे हैं, लेकिन रिप्ले में तो उमेश यादव नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हुए हैं। बस, फिर क्या था क्रिकेट फैंस ने ब्रॉडकास्टर्स  की इस गलती को पकड़कर ट्वीट करना शुरू कर दिया।

 

 
 

By Akshit vedyan - 19 Apr, 2018

    Share Via