IPL 2018: RR v KKR- राजस्थान रॉयल्स को हराकर टॉप पर पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स

रोबिन उथप्पा | IANS

आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से मात दी| स्पिनरों की कसी हुई गेंदबाजी के बाद रोबिन उथप्पा (48) और सुनील नारायण (35) के बीच हुई दूसरें विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी के बदौलत कोलकाता ने पांच मैचों में अपनी तीसरी जीत हासिल की| 

नाइट राइडर्स के सामने 161 रन का लक्ष्य था और उसने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर जीत दर्ज की| पहले रॉबिन उथप्पा और सुनील नारायण ने नाइट राइडर्स की पारी संवारी और बाद में कप्तान दिनेश कार्तिक (23 गेंदों पर नाबाद 42) और नीतीश राणा (27 गेंदों पर नाबाद 35) ने उसे लक्ष्य तक पहुंचाया| रॉबिन उथप्पा ने 36 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाए| राजस्थान की ओर से के गौतम ही इकलौते सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 2 विकेट चटकाए|

कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रहाणे ने क्रीज से आगे निकलकर नीतिश राणा की गेंद को खेलने का प्रयास किया, वे गेंद को ठीक से नहीं खेल पाए और गेंद उनके बल्ले को छूती हुई पीछे की तरफ गई जहां विकेटकीपर कार्तिक ने अपनी बाई तरफ दौड़कर बैक हेंड फ्लिक के जरिए ‍गिल्लियां बिखेर दी। रहाणे 36 रन बनाकर आउट हुए।

राजस्थान अभी इस सदमे से उबरा भी नहीं था कि शिवम मावी ने फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को आउट कर मेजबान टीम को करारा झटका दिया। सैमसन 3 रन बनाकर डीप मिडविकेट पर कुलदीप यादव को कैच थमा बैठे। डार्सी शॉर्ट (44) को राणा ने बोल्ड किया। उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया।

बेन स्टोक्स 14 रन बनाकर चावला के शिकार बने। टॉम कुरैन ने पारी के 19वें ओवर में राजस्थान को दो गेंदों पर दो झटके दिए। कुरैन ने के. गौतम (12) को मावी के हाथों झिलवाया तो अगली गेंद पर श्रेयस गोपाल को बोल्ड किया। नीतिश राणा ने 11 रनों पर 2 और टॉम कुरैन ने 19 रनों पर 2 विकेट लिए।

कोलकाता नाइट राइडर्स 163/3 (उथप्पा 48, कार्तिक 42*) ने राजस्थान रॉयल्स 160/8 (शोर्ट 44, रहाणे 36) को 7 विकेट से हराया|

 
 

By Akshit vedyan - 19 Apr, 2018

    Share Via