बीसीबी ने अगले बीपीएल से विदेशी खिलाड़ियों की सीमा को किया सीमित

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में टीमों को अपनी प्लेइंग XI में केवल चार विदेशी खिलाड़ियों को मैदान में उतारने की अनुमति मिलेगी |

ड्राफ्ट से पहले, बीपीएल गवर्निंग काउंसिल ने पांच विदेशी खिलाड़ियों को मैदान में उतारने की अनुमति देने के फैसले को जारी रखने का फैसला किया था | फ़्रैंचाइजी के पांच विदेशी खिलाड़ियों को होने पर जोर देने के बाद ही यह फैसला लिया गया और इस बात को महसूस किया गया हैं कि घरेलू क्रिकेट में गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों की कमी थी |
 
जिसके बाद बीसीबी के इस फैसले की काफी आलोचना की गई थी, क्योंकि कोई भी फ्रैंचाइजी ने अपनी संबंधित टीम को पूरा करते समय, अधिकतम 13 स्थानीय क्रिकेटरों के अपने कोटे को पूरा नहीं कर पाई थी | इस वर्ष 79 स्थानीय क्रिकेटरों को टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सात टीमों में शामिल किया गया हैं, जबकि इसके मुकाबले पिछले वर्ष 86 स्थानीय क्रिकेटरों को टूर्नामेंट में स्थान दिया गया था |

रंगपुर राइडर्स और खुल्ना टाइटन्स केवल दो टीमें थीं, जिन्होंने 12 घरेलू क्रिकेटरों का चयन किया था, जबकि उनके मुकाबले ढाका डायनामाइट्स, चटगांव वाइकिंग्स, सिल्थ सुपर सिक्सर्स, कोमिला विक्टोरियनस और राजशाही किंग्स ने 11 घरेलू क्रिकेटरों का चयन किया था |

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार (18 अप्रैल) को बोर्ड की पहली बैठक के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा हैं कि, "हमने फैसला किया है कि हर फ्रेंचाइज़ को अपनी प्लेइंग XI में केवल चार विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने की अनुमति मिलेगी |"
 

 
 

By Pooja Soni - 19 Apr, 2018

    Share Via