IPL 2018 : सिद्धार्थ कौल ने कप्तान केन विलियमसन के साथ कुछ अच्छे संबंधो को किया सांझा

सिद्धार्थ कौल

मध्यम गति के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को सनराइजर्स हैदराबाद में एक साथी के रूप में कप्तान केन विलियमसन मिल गए हैं, जिनके साथ उन्होंने कुछ अच्छे संबंधो का सांझा किया हैं |

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 27 वर्षीय कौल ने कहा हैं कि, "उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले हैं और वे कप्तानी में भी बहुत अच्छे हैं | हमारे बीच काफी अच्छे संबंध हैं | मैदान से बाहर, हम काफी मुलाकात करते हैं और क्रिकेट पर चर्चा करने के साथ ही, यू -19 विश्व कप के दिनों को याद भी करते हैं | वे टीम के साथियो की सहायता करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित भी करते हैं, जो कि परिणाम में साफ़ दिखाई देता हैं |"  

विलियमसन की कप्तानी में, सनरायर्स ने अब तक के अपने सभी तीनो मैचों में जीत ही हासिल की हैं और इसी के साथ वे अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर मौजूद हैं | कौल ने भी अब तक टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी की है और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17 रनो के मुकाबले 2 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 29 रनो के मुकाबले 2 विकेट लिए हैं |
 
साथ ही चंडीगढ़ के इस क्रिकेटर ने ड्रेसिंग रूम के भी अपने अधिकांश अनुभवों को सांझा किया हैं | कौल ने कहा हैं कि, "जब आप शीर्ष क्रिकेटर्स और शानदार कोचों के साथ यात्रा करते हैं, तो आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता हैं | मुझे लगातार अच्छी तरह से प्रदर्शन करना जारी रखना होगा, फिर चाहे मुझे कही भी मौका मिले, फिर वह आईपीएल हो, घरेलू  क्रिकेट या भारतीय टीम | मेरा काम सिर्फ सबसे अच्छा करना हैं और बाकी सब कुछ भाग्य पर निर्भर करता है |"

अब तक कुल तीन मैचों में पांच विकेट लेने वाले कौल ने कहा हैं कि, "मैं अपनी गेंदबाजी में काफी बदलाव कर रहा हूँ | मैं अपनी गेंदबाजी में एक तो काफी पेस ला रहा हूँ और दूसरा इसी के साथ ही विविधता लाने की कोशिश भी कर रहा हूँ | मेरी टीम में मेरे जितने भी साथी हैं उन्होंने मुझे बताया हैं कि मेरे पेस में पहले से काफी फर्क आया है | साथ ही मैं अपनी नक्कल गेंद पर भी सुधार करने पर काफी मेहनत कर रहा हूँ, साथ ही उसमे और भी ज्यादा विविधिता ला रहा हूँ, कि कब, कैसे गेंद डालनी हैं |"

गुरुवार (19 अप्रैल) को मोहाली में सनराइजर्स हैदराबाद को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबला करना हैं | 

 
 

By Pooja Soni - 18 Apr, 2018

    Share Via