बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने रणजी ट्रॉफी 2018-19 के लिए बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों की सिफारिश की

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली बीसीसीआई की तकनीकी समिति ने साल 2018-19 के रणजी ट्रॉफी सत्र में बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों को शामिल करने की सर्वसम्मति से सिफारिश की है |

रणजी ट्रॉफी के पिछले सत्र में पूर्वोत्तर राज्यों ने बीसीसीआई की अंडर-19 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, क्योंकि बोर्ड उन्हें धीरे-धीरे करके अपनी व्यवस्था में लाना चाहता है | पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने अपने बयान में कहा हैं कि, "तकनीकी समिति ने सभी की सहमति से बिहार को साल 2018-19 के रणजी ट्रॉफी में लिए शामिल करने की सिफारिश की है "

"हालांकि, समिति का ये भी मानना हैं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट दवारा 18 जुलाई 2016 को किये गए  फैसले को ध्यान  में रखते हुए, उत्तर-पूर्व के एसोसिएट और एफिलिएट सदस्यों पर भी विचार किया जाना चाहिए |"

इसके बाद अब तकनीकी समिति के प्रस्ताव को प्रशासकीय समिति (सीओए) के पास भेजा जायेगा और फिर इसके बाद ही इसे बीसीसीआई की जनरल बॉडी से मंजूरी मिलेगी |

कोलकाता में हुई इस बैठक के दौरान तकनीकी समिति ने और भी कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए हैं | नए प्रस्ताव के मुताबिक़ रणजी ट्रॉफी के सत्र 2018-19 में टीमें 4 ग्रुप में विभाजित होंगी और प्री-क्वॉर्टर फाइनल फॉर्मेट को भी इसमें शामिल किया जायेगा |

 
 

By Pooja Soni - 18 Apr, 2018

    Share Via