https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/ pkv games bandarqq dominoqq slot depo 5k depo 25 bonus 25 slot indosat pkv games dominoqq pkv games pkv games bandarqq pkv games bandarqq dominoqq pkv games dominoqq bandarqq bandarqq pkv games dominoqq https://ro.gnjoy.in.th/wp-includes/js/plupload/ slot depo 5k slot indosat
IPL 2018 : जेम्‍स फाल्‍कनर, आंद्रे रसेल की बल्लेबाज़ी को देख हुए आश्चर्य

IPL 2018 : जेम्‍स फाल्‍कनर, आंद्रे रसेल की बल्लेबाज़ी को देख हुए आश्चर्य

 आंद्रे रसेल | AFP

सोमवार को ईडन गार्डन में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इकलौते मुकाबले में  कोलकाता नाईट राइडर्स ने गौतम गंभीर के नेतृत्व वाली दिल्ली डेयरडेविल्स को 71 रन से करारी मात दी |

जहाँ एक ओर नाइट्स ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली हैं , वही गौतम गंभीर की टीम की ये तीसरी हार थी | इस खेल पर पूरी तरह से घरेलू टीम का वर्चस्व था और उन्होंने मेहमान टीम को खेल में वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया |  

जिसके बाद ESPNCricinfo की रिपोर्ट के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर जेम्‍स फाल्‍कनर ने जमैका के क्रिकेटर आंद्रे रसेल की खूब प्रशंसा की हैं | उन्होंने जेसन रॉय दवारा छोड़े गए उनके कैच के बारे में भी उल्लेख किया हैं, जिससे रसेल को जीवन दान मिला था, साथ ही जो की खेल का एक टर्निंग पॉइंट भी था |

फाल्‍कनर ने कहा हैं कि, "फिलहाल यह शानदार और अजेय हैं | 12 गेंदों पर 41 रन बहुत ही शानदार हैं, उन्होंने मेहमान टीम को एक भी मौका नहीं दिया था, जब रॉय ने उनका कैच छोड़ दिया था, तब 170 और 180 के बीच एक अंतर हो सकता था, लेकिन उन्होंने 200 रन बना डाले | बहुत ही शानदार पारी थी | वह बहुत ही मजबूत नौजवान है और मैं आश्चर्य हूँ, कि उन्होंने कंधे की गेंद का अपने लिए ज़रा भी  इस्तेमाल नहीं किया है, जिसके बारे में हमने खेल के पूर्व बात की थी |"

रसेल ने अब तक इस टूर्नामेंट में 239.06 के स्ट्राइक रेट के साथ चार खेलो में 19 छक्के लगाए हैं | ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर ने आगे कहा यहीं कि, "ऐसा लग रहा था, कि यहाँ बहुत कुछ भगदड़ का माहौल था, क्योंकि हम जानते हैं कि वह कितने मजबूत खिलाडी है | वह गेंद को आधा ही मारते हैं और गेंद घेरे से बाहर चली जाती है | मैं चाहूंगा कि गेंदबाजों को अपने एंगल्स को थोड़ा सा बदलने की जरुरत हैं और विकेटों के चारों ओर गेंदबाज़ी करने, विकेटों पर धीमी गेंदों का इस्तेमाल करना होगा | फिलहाल यह सब बहुत ही पूर्वकथनीय हैं और वह इन सब बातो को खत्म करते जा रहे हैं |" 

 
 

By Pooja Soni - 17 Apr, 2018

    Share Via