IPL 2018 : स्पिन गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम के अनुसार आंद्रे रसेल ने खेल को अपने विरोधियों से कर दिया था दूर

 आंद्रे रसेल | AFP

दिल्ली डेयरडेविल्स (डीडी) के स्पिन गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम का मानना हैं कि मंगलवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में नितीश राणा और आंद्रे  रसेल ने अपने विरोधियों को खेल से दूर रखने में कामयाब रहे थे |

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने मैच के बाद कहा हैं कि, "रसेल के प्रबल आक्रमण ने हमे खेल को से दूर कर दिया था | हमने अपनी सभी योजनाएं पूरी की, लेकिन उन्हें निष्पादित नहीं कर पाए | उन्होंने मैच मैच जीतने वाली पारी खेली हैं |"

श्रीधरन के अनुसार ईडन गार्डन में रसेल के बिना केकेआर का 170 या उससे ज्यादा रन बनाना नामुमकिन था | श्रीराम ने कहा कि, "राणा, मैच के दौरान रसेल की तरह खतरनाक नहीं थे | जब तक रसेल खेल में नहीं आये थे, तब तक हम खेल में थे; जिस तरह से हमने लिन को गेंदबाज़ी की, वह असाधारण थी, लेकिन जब रसेल ने कुछ छक्के लगाने चालू किये तब हम इस खेल से दूर होने लगे थे |" 

श्रीराम ने कहा हैं कि दिल्ली डेयरडेविल्स को अपनी डैथ गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है और इस प्रक्रिया को तेजी से करना होगा | डीडी के स्पिन गेंदबाजी कोच ने कहा हैं कि, "किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ, केएल राहुल खेल से दूर हो गए थे और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हम 84 रन पर थे | आज रात, चार ओवर के बाद हमारा स्कोर 19 था और हमने पावर प्ले की समाप्ति 50 पर ही कर दी थी | इसलिए, इसे संबोधित करने, बल्कि बहुत जल्द ही संबोधित करने की जरूरत है |"

 
 

By Pooja Soni - 17 Apr, 2018

    Share Via