IPL 2018: क्रिस मोरिस का विकेट लेते ही सुनील नारायण ने बना डाला ये रिकॉर्ड

सुनील नारायण | IANS

इस बार आईपीएल के 11वें संस्करण का 13वां मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच हुआ| कोलकाता को दो बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर पहली बार दिल्ली के कप्तान के तौर पर कोलकाता के खिलाफ मैदान में उतरे थे| लेकिन कोलकाता ने दिल्ली को 71 रनों से शिकस्त दी|

इस मैच के दौरान कैराबियाई गेंदबाज़ सुनील नारायण ने ईडन गार्डन पर एक नया इतिहास रच दिया है| दिल्ली के खिलाफ मैच में क्रिस मोरिस को बोल्ड करते ही नारायण ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए है| दिल्ली के खिलाफ इस मैच में नारायण ने 3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किये|

इस मैच में नारायण ने क्रिस मोरिस, विजय शंकर और मोहम्मद शमी के विकेट झटके| इस मैच में केकेआर के वह सबसे किफायती और सफल गेंदबाज़ रहे|

नारायण से पहले लासिथ मलिंगा, अमित मिश्रा, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, विनय कुमार, पीयुष चावला, हरभजन सिंह, ड्वेन ब्रावो और रविचंद्रन अश्विन यह कारनामा कर चुके है|

अब नारायण आईपीएल में यह कारनामा करने वाले पहले विदेशी स्पिनर बन गए है| नारायण के नाम आईपीएल में 102 विकेट दर्ज हो गए है|

 
 

By Akshit vedyan - 17 Apr, 2018

    Share Via