IPL 2018: ब्रावो को विराट कोहली में दिखता है क्रिस्टियानो रोनाल्डो

विराट कोहली और ड्वेन ब्रावो |

वेस्टइंडीज के आल-राउंडर ड्वेन ब्रावो ने भारतीय और रॉयल चैलेंजर्स टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ़ करते हुए विराट कोहली को फुटबॉल की दुनिया के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के समकक्ष बताया|

आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खले रहे इस आल-राउंडर खिलाड़ी ने कोहली के बारे में कहा कि ‘विराट के साथ मेरे संबंध अच्छे हैं। विराट ने असल में मेरे छोटे भाई डैरेन के साथ अंडर-19 क्रिकेट खेला है।‘

ब्रावो ने कहा कि ‘मैं हमेशा अपने भाई से कहता था कि उसे विराट का अनुसरण करना चाहिए। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं यहां हूं। मैंने असल में विराट से आग्रह किया था कि वह मेरे भाई से निजी तौर पर बल्लेबाजी और क्रिकेट को लेकर बात करें। जब मैं विराट को देखता हूं तो मुझे क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो दिखता है।’ 

आईपीएल के 11वें संस्करण में सभी को विराट कोहली से काफी उम्मीद थी, पर अभी तक कोहली का बल्ला उस तरह का कमाल नहीं दिखा पाया है| राजस्थान के खिलाफ विराट ने अर्धशतक बनाया पर वह अपनी पारी को लम्बा खीचने में नाकाम रहे| 

विराट कोहली ने 2016 में 16 पारियों में 81.08 की औसत से 973 रन बनाये थे| यह आईपीएल में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर था| 2017 में विराट का बल्ला उस तरह का कमाल नहीं दिखा पाया था| लेकिन पिछले कुछ समय से विराट का बल्ला घरेलू और विदेशी मैदानों पर रनों की बौछार कर रहा है उससे इस बार आईपीएल में विराट से उनके फैन्स और टीम को काफी उम्मीद  होगी|

 
 

By Akshit vedyan - 17 Apr, 2018

    Share Via