IPL 2018: KKRvDD- राणा और रसेल की तूफानी पारियों की बदौलत केकेआर ने खड़ा किया विशाल लक्ष्य

नीतीश राणा | IANS

आईपीएल में आज दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से उसी के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में हो रहा है| टॉस जीतने के बाद दिल्ली ने कोलकाता को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया| पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता ने नितीश राणा(59) के शानदार अर्धशतक और आंद्रे रसेल(41) की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 200 रन बनाये है|

ट्रेंट बोल्ट ने केकेआर को पहला झटका दिया जब उन्होंने सुनील नरेन को आउट किया। बोल्ट की बाउंसर को नरेन ठीक से खेल नहीं पाए, विकेटकीपर पंत ने कैच की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ग्लोब्ज से लगकर उछली और स्लिप में खड़े मैक्सवेल ने कैच लपका।

शाहबाज नदीम ने आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे रॉबिन उथप्पा (35) को चलता किया। उथप्पा ने हवा में शॉट खेला और नदीम ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे क्रिस लिन (31) ने शमी की गेंद पर लांग ऑन पर जेसन रॉय ने सामने की तरफ डाइव लगाकर उम्दा कैच लपका।

अब उम्मीदें कप्तान दिनेश कार्तिक पर टिक गई थी, लेकिन वे 19 रन बनाकर मॉरिस की गेंद पर कैच थमा बैठे। आंद्रे रसेल जब 9 रन पर थे तब शमी की गेंद पर जेसन रॉय ने उनका कैच छोड़ा। इसका लाभ उठाकर रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी की। राणा ने बोल्ट की गेंद पर 1 रन लेते हुए फिफ्टी पूरी की। वे 30 गेंदों में इस मंजिल तक पहुंचे। बोल्ट ने अगली ही गेंद पर रसेल को बोल्ड किया। रसेल ने 12 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। राणा 59 रन बनाकर मॉरिस की गेंद पर गंभीर को कैच थमा बैठे।

दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों में एक-एक बदलाव किए गए। कोलकाता ने मिचेल जॉनसन की जगह टॉम कुरैन की वापसी हई जबकि दिल्ली में डेन क्रिस्टियन की जगह क्रिस मॉरिस को लिया गया।

 
 

By Akshit vedyan - 16 Apr, 2018

    Share Via