IPL 2018: किंग्स इलेवन पंजाब की चेन्नई सुपरकिंग्स पर रोमांचक जीत

महेंद्र सिंह धोनी| IANS

किंग्स इलेवेन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने चेन्नई पर 4 विकेट से जीत दर्ज की| क्रिस गेल के तूफानी अर्धशतक कि बदौलत पंजाब ने चेन्नई को 20 ओवर में जीत के लिए 198 रनों का लक्ष्य दिया| इसके जवाब में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (79 नाबाद) के बावजूद चेन्नई 5 विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी|

लक्ष्य का पीछा कर रहे सीएसके के सलामी बल्लेबाज वॉटसन आक्रामक मूड में नजर आ रहे थे। वे मोहित शर्मा की धीमी गेंद पर शॉर्ट थर्डमैन पर सरन को कैच दे बैठे। मुरली विजय 12 रन बनाकर टाई के शिकार बने। इसके बाद अश्विन ने सैम बिलिंग्स (9) को एलबीडब्ल्यू किया। अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था, लेकिन किंग्स इलेवन ने रिव्यू लिया जिसमें फैसला उनके पक्ष में रहा।

अंबाती रायुडू की शानदार पारी का अंत रविचंद्रन अश्विन के डायरेक्ट थ्रो पर हुआ। रायुडू 49 रन बनाकर रन आउट हुए।चेन्नई को अंतिम तीन ओवरों में जीत के लिए 55 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 50 रन ही बना पाई। धोनी 44 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उनकी टीम को 4 रनों से हार झेलनी पड़ी।

इससे पहले सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेल किंग्स इलेवन की तरफ से पहला मैच खेल रहे है। उन्होंने 22 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से फिफ्टी पूरी की। वे 22 गेंदों में इस मंजिल तक पहुंचे। गेल और राहुल ने 8 ओवरों में 96 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को हरभजन ने तोड़ा जब उन्होंने राहुल (37) को ड्‍वेन ब्रावो के हाथों कैच आउट कराया।

गेल की तूफानी पारी का अंत वॉटसन ने किया, वे उनकी गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर इमरान ताहिर को कैच दे बैठे। उन्होंने 33 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। इमरान ताहिर ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेते हुए किंग्स के बढ़ते हुए कदमों पर अंकुश लगाया। उन्होंने मयंक अग्रवाल (30) को लांग ऑन पर जडेजा के हाथों कैच आउट कराया।

एरोन फिंच अगली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। वे लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल पाए। युवराज 20 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर विकेटकीपर धोनी को कैच थमा बैठे। अश्विन 14 रन बनाकर शार्दुल के शिकार बने, उन्हें धोनी ने लपका। ड्‍वेन ब्रावो ने करूण नायर (29) का शिकार किया।

किंग्स इलेवेन पंजाब  197/7(गेल 63, राहुल 37) ने चेन्नई सुपर किंग्स 193/5 (धोनी 79, रायुडू 49) को 4 रन से हराया

 
 

By Akshit vedyan - 16 Apr, 2018

    Share Via