शिखर धवन ने क्रिकेट से सन्‍यास लेने के बाद की अपनी योजनाओ का किया खुलासा

शिखर धवन | IANS

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने खेल से संन्यास लेने के बाद की अपनी योजनाओ का खुलासा करते हुए कहा हैं कि वह संन्यास लेने के बाद अपने पारिवारिक बिजनेस से जुडेंगे |

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार एक समारोह के दौरान धवन ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा हैं कि, “मैं अपने जीवन में बिजनेस कर रहा होता, अगर में क्रिकेट नहीं खेलता तो | एक बार क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, मैं अपना पारिवारिक बिजनेस ही करुँगा |"

वही उसी समारोह में उपस्थित श्रीलंका के पूर्व स्पिन गेंदबाज और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने बताया कि उनके समय में गेंदबाजी करना आसान होता था, क्योंकि तब खेल बल्लेबाजों के पक्ष में ज्यादा नहीं होता था |

पूर्व स्पिन गेंदबाज ने कहा हैं कि, “अब क्रिकेट में काफी विकास हो चुका है | जिस तरह से बल्लेबाज बल्लेबाजी करते है, उनके सामने गेंदबाजी करना आसान नहीं है | हमारे समय में T20 क्रिकेट ज्‍यादा नहीं खेला जाता था | मैने भी ज्‍यादा T20 क्रिकेट नहीं खेला हैं और हम टेस्ट क्रिकेट में आज की तरह छक्के नहीं मार पाते थे | हमारे समय में गेंदबाजी करना ज्यादा आसान होता था |"

मुरलीधरन ने बताया कि साल 1996 का विश्वकप जीतना उनके करियर का सबसे महत्वपूर्ण क्षण था | उन्होंने आगे कहा कि, “साल 1996 विश्व कप में मिली जीत को मैं श्रीलंका क्रिकेट की सबसे बड़ी उपलब्धि मानता हूँ | सनराइजर्स के लिए भी साल 2016 की आईपीएल ट्रॉफी जीतना सबसे बड़ा क्षण था |" 

 
 

By Pooja Soni - 16 Apr, 2018

    Share Via