शाकिब अल हसन के अनुसार बल्लेबाजों को कलाई वाले स्पिनरों को खेलने में हो रही है मुश्किल

शाकिब अल हसन | AFP

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का मानना हैं कि कलाई वाले स्पिनर सीमित ओवरों के क्रिकेट में कप्तानों के सबसे भरोसेमंद हथियार बनते जा रहे हैं, क्योंकि वे पिच की स्तिथि पर निर्भर रहे बिना ही गेंद को टर्न करा सकते हैं और विरोधी बल्लेबाजों को परेशान भी कर सकते हैं |

पिछले एक साल में टीम इंडिया के लिए कलाई वाले स्पिनरों युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव ने  शानदार प्रदर्शन किया है | आईपीएल के इस सीजन में भी पंजाब के युवा स्पिनर मयंक मार्कंडेय ने मुंबई इंडियंस के लिए दो मैचों में सात विकेट हासिल किये हैं |

शाकिब की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के ही खिलाड़ी राशिद खान ने भी सभी को अपनी गेंदबाज़ी से बहुत प्रभावित किया है और पिछले साल वह एमर्जिंग प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट भी बने थे | पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार शाकिब ने कहा हैं कि, "हर कोई कलाई के स्पिनरों को खेलने के लिए अभ्यस्त नहीं होता हैं, इसलिए बल्लेबाजों को इनका सामना करने में परेशानी होती है | लेग स्पिनर किसी भी विकेट पर गेंद को टर्न सकते है | यह उनके लिए एक लाभ की तरह है |"

शाकिब ने कहा कि, "लेकिन जितना अधिक आप खेलेंगे, उतना बेहतर होगा अनुकूलित होने में | यह अब एक नई बात है लेकिन मुझे यकीन है कि बल्लेबाज जल्द ही इसके लिए अनुकूलित हो जायेंगे और उन्हें आसानी से खेलने में सक्षम होंगे |"

राशिद के साथ अपने संयोजन के बारे में शाकिब ने कहा कि, "यह एक अच्छा संयोजन रहा है | वह लंबे समय से टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं | वास्तव में हमारी टीम में राशिद जैसा एक गेंदबाज होना अच्छी बात हैं | उम्मीद हैं कि वे हमारे लिए और अधिक मैच जीतें |"

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ दो बार चैम्पियन बनने वाले शाकिब, मनीष पांडे और युसूफ पठान शनिवार (14 अप्रैल) को ईडेन गार्डेन्स में 'ऑरेन्ज आर्मी (हैदराबाद)' के लिए खेलेंगे |

बांग्लादेशी आल-राउंडर ने कहा हैं कि, "आईपीएल में यह आपके हाथ में नहीं होता है कि आप अपने लिए खुद टीम का चयन करे | ये फैसला फेंचाइजियों को करना होता है | हमें टीम को बदलना ही पड़ता है | उम्मीद है कि मैं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ यादगार प्रदर्शन कर पाऊं और यही मेरा लक्ष्य है |"

यह पूछने जाने पर कि क्या उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद राजनीति में कदम रखने के बारे में सोचा है, तो इस पर 31 वर्षीय ने कहा हैं कि, "कोई भी अपने भविष्य के बारे में कुछ भी नहीं कह सकता हैं | मैं वर्तमान में ही रहना चाहता हूँ, लेकिन मैं किसी भी बात से इंकार भी नहीं कर रहा हूँ | मैंने इसके बारे में कुछ भी नहीं सोचा हैं | और अभी इसके बारे में बात करना मुश्किल है | क्रिकेट मेरा जीवन है और मेरा ध्यान केवल वहां ही रहेगा |"

 
 

By Pooja Soni - 14 Apr, 2018

    Share Via