तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को पिता के निधन के बाद लौटना पड़ा स्वदेश

 लुंगी एनगिडी | Getty

2 साल बाद आईपीएल में वापसी करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने शुरुआती मैचों जीत हासिल कर अपनी शानदार लय में नजर आ रही है, लेकिन आईपीएल के इस सीजन में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं | 

शुक्रवार सुबह डरबन में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के पिता का निधन हो गया हैं | रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में जेरोम एनगिडी का बैक का ऑपरेशन हुआ था और इसी के चलते उनका निधन हो गया | आईपीएल के सीजन में एनगिडी पहली बार शामिल हुए थे | हालांकि अभी तक उन्होंने सीएसके के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है |

साथ ही वह घरेलू टीम टाइटन्स के लिए भी खेलते हैं | Times Live की रिपोर्ट के अनुसार टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक्स फॉल ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें इस दुखद सूचना के बारे में सूचित किया गया है और वे इस कठिन समय में परिवार की सहायता करने के लिए तैयार हैं |

उन्होंने कहा हैं कि, "मैं इस दुखद सूचना की पुष्टि करता हूँ और हमारी पूरी सहानुभूति उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं | एक क्रिकेट परिवार के रूप में, हम उनके परिवार के लिए इस कठिन समय में किसी भी तरह से उनकी सहायता जरूर करेंगे |"

इसके पहले भी सीएसके के स्टार खिलाडी केदार जाधव और सुरेश रैना को चोटिल हो जाने की वजह से  टीम से बाहर होना पड़ा हैं और अब एक खिलाड़ी को पिता के निधन के बाद स्वदेश लौटना पड़ा है |

 
 

By Pooja Soni - 14 Apr, 2018

    Share Via