सुरेश रैना ने चोटिल होने के बावजूद सीएसके फैंस को भेजा ये संदेश

सुरेश रैना | AFP

आइपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को एक के बाद एक बड़े झटके लगते जा रहे हैं | जिसके बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चिंता काफी बढ़ गई होंगी |

मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद, केदार जाधव चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर हो गए थे, जिसके बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली जीत के बाद सुरेश रैना की चोट ने चेन्नई को मुश्किलों में डाल दिया हैं | इससे पहले कि चेन्नई के सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय पहले से ही अपनी चोट से उभरने की कोशिश कर रहे हैं।

केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में सुरेश रैना को पिंडली में चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें दौड़ने में काफी परशानी हो रही थी | जिसके बाद खबरे आई थी, कि रैना को इस चोट से पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम दस दिन का समय लग सकता है | जिसका मतलब साफ है कि अब रैना पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे |

सुरेश रैना ने आईपीएल के 10 सत्रों में से 8 सत्रों में सीएसके के लिए खेला हैं और वे टीम के लिए एक दमदार बल्लेबाज़ होने के साथ ही एक बेहतरीन फील्डर भी हैं | केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में रॉबिन उथप्पा को शानदार तरीके से रन आउट कर, रैना ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन भी किया हैं | आईपीएल 11 में ऐसा पहली बार होने जा रहा हैं जब सीएसके अपने अगले गेम में रैना के बिना खेलेगी |

जहाँ एक ओर रैना को मैदान से दूर रहने की सलाह दी गई हैं, लेकिन दूसरी ओर इन सब के बावजूद उन्होंने खेल के प्रति अपनी भावनाओ को प्रभावित नहीं होने दिया हैं | रैना ने अपने फोलोवेर्स के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रेरणात्मक संदेश पोस्ट किया और निश्चित रूप से इसके साथ पोस्ट की गई फोटो, उनके जिम सत्रों में से ही एक हैं |

 

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on

 
 

By Pooja Soni - 13 Apr, 2018

    Share Via