IPL 2018: अब दिल्ली के घरेलू मैचों पर लटकी तलवार, बदली जा सकती है जगह

Photo credit | IANS

चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद अब दिल्ली डेयरडेविल्स को भी बड़ा झटका लग सकता है| दिल्ली के घरेलू मैचों की मेज़बानी उनसे छीनी जा सकती है|

इसके पीछे बड़ी वजह यह के अगर दिल्ली हाई कोर्ट आधिकारिक प्रसारकों को ओल्ड क्लब में टेलीकास्ट करने की अनुमति नहीं देगी तो दिल्ली को भी चेन्नई की तरह अपने मैचों को किसी दूसरें शहर में स्थान्तरिंत करना पड़ेगा|

इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में 18 अप्रैल को होने वाली है, उधर एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने डीडीसीए को आदेश दिए है के वह जल्द से कोर्ट से इस मामले पर स्टे ऑर्डर ले नहीं तो उसे दिल्ली के मैचों की मेज़बानी मजबूरन किसी दूसरें शहर को देनी पड़ेगी|

आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि ‘हमें उम्मीद है कि कोर्ट कम से कम कैमरा और मीडिया को उस जगह जाने की इजाजते दे दे। अगर कोर्ट इस बात की इजाजत देती है, तो दिल्ली डेयरडेविल्स के सारे घरेलू मैच फिरोज शाह कोटला में ही होंगे।‘

वही दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने इस मामले पर कहा कि ‘अभी के लिए हम अपने सारे घरेलू मैच फिरोज शाह कोटला में ही खेलेंगे और हमने मैचों को दूसरी जगह कराने पर कोई विचार नहीं किया है।‘

आपको बता दे कि दिल्ली का पहला घरेलू मैच 23 अप्रैल को किंग्स इलेवेन पंजाब के खिलाफ है| लेकिन दिल्ली की टीम यही चाहेगी कि उसके सारे घरेलू मैच दिल्ली में ही फिरोजशाह कोटला में ही  खेले जाये|

 
 

By Akshit vedyan - 13 Apr, 2018

    Share Via