IPL 2018: आईपीएल 11 में चेन्‍नई और मुंबई के बीच खेले गए ओपनिंग मैच ने तोड़े टीवी के ये सारे रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स | AFP

आईपीएल 11 के शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच  एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिला |

दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में टक्कर का मुकाबला किया, जहाँ एमएस धोनी के नेतृत्व वाली टीम ने मुंबई को प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में शानदार तरीके से मात दी | काफी उम्मीद है कि, इस खेल ने दर्शकों के बीच भारी लोकप्रियता को अपनी ओर आकर्षित किया हैं |
 
इस टूर्नामेंट को स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार में प्रसारित किया गया था और आईपीएल इतिहास में इस टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच ने व्‍यूअरशिप के मामले में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं | Financial Express की रिपोर्ट के अनुसार स्‍टार स्‍पोर्ट्स की तरफ से बताया गया हैं कि उन्‍हें टीवी पर 6,335,000 इंप्रेशन्स हासिल हुए हैं |  

इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद, स्‍टार इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्‍टर संजय गुप्‍ता बहुत अधिक खुश हैं | उन्होंने कहा हैं कि, “हमें क्रिकेट प्रशंसकों से आईपीएल को लेकर इसी तरह का रिस्‍पान्‍स मिलने की उम्‍मीद थी | हमानें स्‍टार नेटवर्क के माध्‍यम से कई भाषाओं में मैच का प्रसारण किया हैं | हम रिकॉर्ड-ब्रेक करने वाले इन शुरुआती आंकड़ों से काफी खुश हैं | साथ ही हम आने वाले समय में और ज्‍यादा लोगों तक आईपीएल को पहुँचाने का प्रयास करेंगे |" 

महत्वपूर्ण बात ये हैं कि दो साल के बाद सीएसके ने आईपीएल में दोबारा वापसी की हैं, जिसने की फॉलोवेर्स के लिए इस प्रतियोगिता को और भी अधिक दिलचस्प बना दिया हैं और सीएसके ने भी उन्हें  निराश नहीं किया | आईपीएल के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच उद्घाटन मैच के मुकाबले उन्हें टीवी व्‍यूअरशिप में 37 प्रतिशत का इजाफा हुआ है |

हॉटस्टार में, खेल को लाइव देखने के लिए ये ऑनलाइन मंच लगभग 42 मिलियन मतों को उत्पन्न करता है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 2.3 गुना ज्‍यादा हैं | मौजूदा टूर्नामेंट, पहले ही शुरुआती सप्ताह में कुछ दिलचस्प मुकाबले का साक्षी बन चुका हैं |

 
 

By Pooja Soni - 13 Apr, 2018

    Share Via