IPL 2018: पंजाब के खिलाफ़ आज जीत के इरादे से उतरेगी विराट की आरसीबी सेना

अभ्यास सत्र के दौरान क्रिस गेल | IANS

पहले मैच में हार झेलने  के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) आज आईपीएल के अपने दूसरें मैच में किंग्स इलेवेन पंजाब के खिलाफ मैदान में उतरेगी| आरसीबी अपने घरेलू मैदान पर जीत के इरादे से उतरेगी | आरसीबी अपना पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार चुकी है|

बैंगलोर को ब्रैंडन मैकुलम और एबी डीविलिअर्स से बेहतरीन पारियों की उम्मीद होगी | कोलकाता के खिलाफ़ मैकुलम ने 27 गेंदों में 43 रन बनाये, वही डीविलिअर्स ने 23 गेंदों में 44 रन बनाये थे | आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में 33 गेंदों में 31 रन बनाये थे और वह भी अपने प्रदर्शन को ओर बेहतर करना चाहेंगे| आरसीबी को क्विंटन डी कॉक, सरफ़राज़ खान और क्रिस वोक्स से भी बेहतर प्रदर्शन कि उम्मीद होगी |

अगर बात करे गेंदबाजी की तो क्रिस वोक्स और उमेश यादव ने पांच विकेट चटकाए थे| लेकिन बैंगलोर की स्पिन जोड़ी यजुवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए | फॉर्म में चल रहे टिम साउथी को मौका मिल सकता है | 

वही दूसरी ओर किंग्स इलेवेन पंजाब ने अपने पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराया था | पंजाब के के.एल राहुल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया था और वह इस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंग | उन्होंने 16 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाकर 51 रन बनाए | करुण नायर ने 33 गेंद में 50 रन बनाए, जबकि युवराज सिंह 22 गेंद में 12 ही रन बना सके और वह खोई लय हासिल करना चाहेंगे |

डेविड मिलर ने नाबाद 24 और मार्कस स्टोइनिस ने 23 रन बनाए थे | पंजाब की टीम क्रिस गेल से पारी का आगाज करा सकती है, जिन्हें इस मैदान की बखूबी जानकारी है | इसी मैदान पर उन्होंने 2013 में 175 रन की पारी खेली थी | पंजाब के गेंदबाजों में 17 बरस के मुजीब उर रहमान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लिए थे |

टीमें:
आरसीबी: क्विंटन डी कॉक, ब्रेंडन मैकुलम , विराट कोहली (c), ए बी डीविल्लियर्स , सरफ़राज़ खान , मनदीप  सिंह , क्रिस वॉक्स , वाशिंगटन सुन्दर , कुलवंत खेजरोलिया , युजवेंद्र चहल , उमेश यादव |

किंग्स इलेवेन पंजाब: के एल राहुल , मयंक अग्रवाल , करुण नायर, युवराज सिंह , डेविड मिलर , मार्कस स्टोइनिस , अक्षर पटेल , रविचंद्रन आश्विन (c), एंड्रू टाई , मोहित शर्मा , मुजीब उर रहमान |
 

 
 

By Akshit vedyan - 13 Apr, 2018

    Share Via