https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
IPL 2018: SRH v MI- सनराइजर्स को अपनी दूसरी जीत के लिए मुंबई से मिला 148 रनों का लक्ष्य

IPL 2018: SRH v MI- सनराइजर्स को अपनी दूसरी जीत के लिए मुंबई से मिला 148 रनों का लक्ष्य

कीरोन पोलार्ड| IANS

आईपीएल 2018 के सातवें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने हैं। मुंबई ने हैदराबाद के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा है| मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाये|

हैदराबाद की टीम इस टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है जो एक विदेशी कप्तान केन विलियम्सन की अगुवाई में मैदान पर उतरी है। टॉस जीतकर हैदराबाद ने मुंबई को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया| मगर बल्लेबाजों ने एक बार फिर टीम को निराश किया|

मुंबई इंडियंस को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा (11) के  रूप में लगा जों दूसरें ओवर की अंतिम गेंद पर स्टानलेक का शिकार हुए| उसके बाद छठे ओवर में सिदार्थ कौल ने इशान किशन (9) को युसूफ पठान के हाथों कैच आउट कराया और उसी ओवर की अंतिम गेंद पर एविन लिविस (29) को बोल्ड कर तीसरा झटका दिया|

इसके बाद आए क्रुणाल भी सस्ते में निपट गए। उन्हें 15 रन पर शकीब उल हसन ने आउट किया। इसके बाद आए पोलार्ड ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले। मगर वो भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके।

पोलार्ड 23 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्टेनलेक ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद आए बैन कटिंग राशिद खान की एक गुगली पढ़ नहीं पाए और 9 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं सांगवान (0) भी जल्दी आउट हो गए। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया| 

मुंबई को इस मैच में अपनी पहली जीत की तलाश है क्योंकि पहले मैच में उन्हें अपने ही घर में चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जबकि हैदराबाद की टीम लगातार दूसरी जीत की तलाश में मैदान पर है

 
 

By Akshit vedyan - 12 Apr, 2018

    Share Via