14 साल से कोई बल्लेबाज़ नहीं तोड़ पाया ब्रायन लारा का यह रिकॉर्ड

ब्रायन लारा | Getty Images

वेस्टइंडीज क्रिकेट में ब्रायन लारा की एक अलग पहचान है| ब्रायन लारा ने 14 साल पहले 12 अप्रैल 2014 में आज ही के दिन टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली थी| एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ खेल गए इस टेस्ट मैच में लारा ने 582 गेंदों में 400 रन बनाये थे| आज तक यह रिकॉर्ड कोई बल्लेबाज़ नहीं तोड़ पाया है| इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन के नाम था जिन्होंने 380 रन का निजी स्कोर बनाया था|

लारा ने अपनी एंटीगुआ की इस पारी के दौरान 43 चौके और 3 छक्के लगाये थे| उस समय वेस्टइंडीज टीम के कप्तान भी लारा ही थे, उन्होंने अपना 400वां रन बनाने के तुरंत बाद वेस्टइंडीज की पारी घोषित कर दी थी| लेकिन इंग्लैंड वह मैच ड्रा कराने में कामयाब रहा|

ब्रायन लारा का यह रिकॉर्ड नहीं बन पता यदि इंग्लैंड के विकेटकीपर गैरीअंट जोंस 359 के स्कोर पर लारा का कैच नहीं छोड़ते| जोंस का यह पहला मैच था| यह काफी मुश्किल कैच था , इसलिए जोंस उस कैच को लपक नहीं पाए|

लारा की उस पारी के बाद कभी ऐसा नहीं लगा के उनका यह रिकॉर्ड कभी टूट पाएगा| जुलाई 2006 में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने ने कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 374 रनों की पारी खेली थी| लेकिन इस पारी के बाद बीते 14 सालो में कोई बल्लेबाज़ टेस्ट क्रिकेट में 350 रन के करीब तक भी नहीं पहुँच पाया|

टेस्ट क्रिकेट की पांच शीर्ष पारियां:  

  1. ब्रायन लारा 400 रन: इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में
  2. मैथ्यू हेडन 380 रन : ज़िम्बाब्वे के खिलाफ  2003 में
  3. ब्रायन लारा 375 रन : इंग्लैंड के खिलाफ 1994 में
  4. महेला जयवर्धने 374 रन : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 में
  5. गैरी सोबर्स 365 रन : पाकिस्तान के खिलाफ 1958 में
 
 

By Akshit vedyan - 12 Apr, 2018

    Share Via