चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा अब एक और झटका, सुरेश रैना भी हुए चोट का शिकार

सुरेश रैना | IANS

आईपीएल के 11वें संस्करण में 2 साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स को एक के बाद एक झटके लगे है| पहला तो चेन्नई में हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते इस टीम के मैचों को चेन्नई से शिफ्ट कर पुणे कर दिया गया है| इसके साथ ही अब टीम के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना चोट के चलते अगले दस दिन के लिए आईपीएल से बाहर हो गए है| इन दो झटकों के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चिंता और बढ़ गयी है|

केकेआर के खिलाफ मैच में सुरेश रैना को पिंडली में चोट लगी थी| जिसके बाद रैना को दौड़ने में दिक्कत हो रही थी| खबरों के मुताबिक सुरेश रैना को चोट से उबरने के लिए दस दिन लगेंगे| इसका मतलब साफ़ है के वह पंजाब और राजस्थान के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में नहीं खेलेंगे|

रैना का टीम से बाहर होना सीएसके के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि रैना एक बेहतरीन बल्लेबाज़ के साथ-साथ एक बेहतरीन फील्डर भी है|

आपको बता दे कि इस सीजन में चेन्नई ने अब तक दो मैच खेले है और दोनों में जीत हासिल की है| लेकिन दोनों मैचों की जीत के बाद चेन्नई को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है| मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद केदार जाधव चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए तो केकेआर पर जीत के बाद अब सुरेश रैना चोटिल होकर 10 दिन के लिए टीम से बाहर बठेंगे|

अगले आने वाले दोनों मैचों के लिए धोनी को टीम के चयन के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी| क्योंकि चेन्नई के कई खिलाड़ी अभी चोट से उबर रहे है, तो कई चोट के कारण टीम से बाहर हो गए है| फाफ डूप्लेसिस अभी अंगुली की चोट से उबर रहे है, हो सकता है रविवार को होने वाले मैच में वह वापसी कर पाए|

 
 

By Akshit vedyan - 12 Apr, 2018

    Share Via