मनोज तिवारी ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ विनय कुमार के बचाव में,आकाश चोपड़ा से किया आग्रह

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स | AFP

मंगलवार को बंगाल के क्रिकेटर मनोज तिवारी, तेज गेंदबाज विनय कुमार के बचाव में सामने आये, जिन्हे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था |

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दो मैचों में विनय के ख़राब प्रदर्शन के बारे में ट्वीट किया, जिसे देखकर तिवारी को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा |
 
आकाश चोपड़ा ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर विनय कुमार के ख़राब आंकड़ों के बारे में बताते हुए लिखा कि, "इस आईपीएल में अब तक विनय कुमार ने आरसीबी के खिलाफ पहले ओवर में -14 (रन), 20वे ओवर में -16 रन और फिर सीएसके के खिलाफ पहले ओवर में 16, और 20 वें ओवर में 19 रन लुटाये  |"
 
तिवारी, जिन्हे जनवरी में आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब दवारा खरीदा गया था, उन्होंने चोपड़ा के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि किसी के भी ख़राब प्रदर्शन पर रोशनी न डाले, क्योकि कोई भी अपनी टीम के लिए ख़राब प्रदर्शन नहीं करना चाहता हैं |

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, चोपड़ा को खुद एक क्रिकेटर होने के नाते, एक गेंदबाज के ख़राब प्रदर्शन पर रोशनी डालने की बजाय, गेंदबाज के लिए सहानुभूति रखनी चाहिए |

 
 

By Pooja Soni - 12 Apr, 2018

    Share Via